छत्तीसगढ़

पुलिस छावनी में बदला बिरनपुर गांव, IG ने खुद संभाला मोर्चा, सर्चिंग लाइट से की जा रही है निगरानी

जिले के साजा ब्लॉक में स्थित बिरनपुर गांव पिछले कुछ दिनों से पुलिस छावनी में बदला हुआ है। यहां लगातार पुलिस बल तैनात है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी में हैं। पूरे एरिया में हिंसा की स्थिति से निपटने के लिए सर्चिंग लाइट से निगरानी की जा रही है। इस दौरान आईजी डॉ. आंनद छाबड़ा ने खुद भी लोगो की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए खुद ही मोर्चा संभाला। आईजी छाबड़ा पूरे समय मातहत अधिकारियों के साथ बिरनपुर गांव में मौजूद है। वहीं कल हुई आगजनी की घटना में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि, बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक के बिरनपुर गाँव में दो बच्चों के विवाद के बाद दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद में एक 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद पूरे जिले में हिंसा भड़क उठी। पुलिस ने इस हिंसा पर काबू पाया।

वहीं युवक की हत्या के विरोध में बीते कल विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत अन्य लोगों ने छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया था। इस बंद को पूरे प्रदेश के व्यापारियों का समर्थन भी मिला और इस वारदात के विरोध में कल पूरा छत्तीसगढ़ बंद था।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page