छत्तीसगढ़

महापौर के खिलाफ बीजेपी ने किया पोल खोल अभियान शुरु…

रायपुर।महापौर के खिलाफ बीजेपी का पोल खोल अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान में कई बीजेपी पार्षद शामिल हुए हैं। बीजेपी पार्षद महापौर एजाज ढेबर के कामों की पोल खोलने के लिए सड़क पर उतरे हैं। बता दें की सभी बीजेपी पार्षद महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजधानी में लगातार हो रही बारिश से बदहाल सड़कों और जलभराव को लेकर कर रहे बीजेपी पार्षदों में गुस्सा फुटा है, जिसके चलते आज बीजेपी पार्षद महापौर एजाज ढेबर के कामों की पोल खोलने का प्रदर्शन किया जा रहा है। भाजपा पार्षदों ने जय स्तंभ चौक से रैली निकाली है। वहीं, अलग-अलग चौराहों में बैठकर पार्षद प्रदर्शन कर रहे है।

विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी की सियासत गरमाती जा रही है। महापौर एजाज ढेबर की इन दिनों वार्ड वार प्रगति यात्रा निकाल रहें हैं। अब इसके जवाब में बीजेपी पार्षद पोल खोल अभियान में पोल खोल अभियान लेकर सामने आई है। इस अभियान के तहत निगम क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की पोल खोलने के लिए प्रदर्शन कर रही है। इसी अभियान में जनता से शिकायतें भी लेगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page