
मांझी ने कहा भाजपा के गुलामी की जंजीर तोड़ आज हुवे आजाद…

जशपुर।स्थानीय विधायक विनय भगत इन दिनों पूरे फार्म में हैं,जैसे जैसे विधानसभा शुनाव का विश्वकप नजदीक आ रहा वैसे वैसे विधायक का राजनीतिक खेलमें निखार आ रहा है,इस बार विधायक ने लगातार तीसरे दिन भी अपना शानदार परफार्मेंस जारी रखा और भाजपा को जोर का झटका देते हुवे एक और बड़ा विकेट गिराया है।जिससे भाजपा चारों खाने चित होने को मजबूर होता दिखाई दे रहा है।इस बार ये विकेट मांझी samjaj के प्रमुख नेता रामदयाल मांझी के रूप में गिरा है जो अब भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में विधिवत शामिल हो गए है।कांग्रेस में शामिल होने वाले मांझी ने भाजपा की जंजीरों से खुद को आजाद होना बताते हुवे विधायक विनय भगत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल होना बताया है।
ज्ञात हो कि जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे विधायक विनय भगत के द्वारा अपना चुनावी दांव का पत्ता खोलना शुरू कर दिया गया है।सबसे पहले 500 कार्यकर्ताओं को कांग्रेस प्रवेश कर विधायक ने सबको चौंकाया उसके बाद स्व.दिलीप सिंह जूदेव के करीबी माने जाने वाले एडमोन भगत फिर नगेसिया समाज के नेता बीरबल नगेसिया को कांग्रेस प्रवेश करा भाजपा को 440 वोट का करंट वाला झटका दिया तो वहीं सोमवार को मांझी समाज से प्रमुख नेता रामदयाल मांझी को कांग्रेस प्रवेश करा भाजपा की जड़ें ही हिला दी है।सोमवार को रामदयाल मांझी ने जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंच विधिवत कांग्रेस की सदस्यता ली है।यहां विधायक विनय भगत ने कांग्रेस का गमछा पहना उन्हें कांग्रेस का सदस्यता दिलाया है।कांग्रेस प्रवेश करने वाले रामदयाल मांझी ने बताया कि वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा संचालित योजनाओं और विकासकार्यों से काफी प्रभावित हुवे हैं साथ ही विधायक विनय भगत के कार्यप्रणाली और व्यक्तित्व ने उन्हें उनका मुरीद कर दिया है जिससे प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है।भाजपा में अब घुटन महसूस होने लगा था यहां उन्होंने पूरी ईमानदारी और वफादारी से भाजपा के लिए कार्य किया था लेकिन वहां उन्हें गुलामी अब महसूस हो रही थी इस कारण उन्होंने गुलामी की जंजीर तोड़ आजादी का मार्ग चुना है।कांग्रेस सबको मान सम्मान देती है और आज विधायक विनय भगत विधायक के रूप में जशपुर की जनता को एक विकास पुरुष मिला है,जिसे सभी कोई स्वीकार रहे हैं। श्री माझी ने आगे कहा इनकी व्यवहार से जनता खुश है क्योंकि विधायक विनय भगत आज तक किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कभी भी नहीं किए है और मुझे नहीं लगता आगे भी करेंगे।वे सिर्फ विकास कार्य के लिए दिन-रात क्षेत्र की जनता के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और कार्य करने में ही विश्वास रखते हैं। इन सभी चीजों के देखकर मैंने फैसला लिया कि जशपुर के विकास और विधायक विनय भगत के हाथ को मजबूती प्रदान करने कांग्रेस प्रवेश किया है। उन्हें प्रसन्नता है कि विधायक विनय भगत के साथ मिलकर काम करने का अवसर प्राप्त होगा।
कौन है रामदयाल मांझी
रामदयाल मांझी सामाजिक व धार्मिक कार्यकर्ता के रूप में जशपुर ग्रामीण क्षेत्र में जाने जाते हैं।मांझी समाज में विशेष पकड़ रखने वाले रामदयाल मांझी को पूर्व मंत्री गणेश राम भगत का दाहिना हाथ भी कहा जाता है,या यूं कहा जाए गणेश राम भगत के खास सलाहकारों में इनकी गिनती आती है।भाजपा को जशपुर ग्रामीण में मजबूती प्रदान करने इनका योगदान अतुल्य रहा है।भाजपा में हो रहे गुटबाजी के चलते गत कुछ दिनों से भाजपा में लगातार उपेक्षा और अनदेखी के कारण रामदयाल मांझी काफी दुखी थे और आज इन्होंने गुलामी की जंजीर तोड़ डाली फलस्वरूप कांग्रेस में विधिवत प्रवेश कर गए,इनके कांग्रेस प्रवेश से इनका राजनीतिक अनुभव भी कांग्रेस को मिलेगा।जशपुर ग्रामीण में सामाजिक विशेष पकड़ और राजनीतिक अनुभव के कारण निश्चित ही कांग्रेस को मजबूती प्रदान होगा।आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीत का मार्ग सुनिश्चित करने में रामदयाल मांझी का महत्वपूर्ण योगदान भी रहने का अनुमान क्षेत्र के राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं तो वहीं यह भाजपा के लिए बड़ा झटका से कम भी नहीं है।