ब्रेकिंग: CWC के सभी सदस्यों ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के नए नवेले राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना पद संभाल लिया है। इस मौके पर उन्हें सोनिया और राहुल गांधी सहित पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने बधाई दी। खड़गे ने कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक सामान्य कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनाने के लिए मैं धन्यवाद देता हूं। मेरे लिए यह भावुक क्षण है। सोनिया गांधी जी ने मेहनत से पार्टी को संभाला है। मैं भी पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करूंगा।’ इस मौके पर उन्होंने संगठन के 50 प्रतिशत पदों को 50 साल के कम उम्र के नेताओं के लिए आरक्षित करने का ऐलान भी किया।
कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य , महासचिव और प्रदेश प्रभारियों ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष खर्गे को सौंपा … जल्द CWC का चुनाव होगा .
— रंजीता झा डडवाल Ranjeeta Jha Dadwal (@ranjeetadadwal) October 26, 2022
"All the CWC Members, AICC General Secretaries and Incharges have tendered their resignation to Congress President," tweets Congress MP KC Venugopal
— ANI (@ANI) October 26, 2022
Mallikarjun Kharge today took charge as Congress president pic.twitter.com/9kvAEP8aHb
मल्लिकार्जुन खड़गे इस दौरान केंद्र की वर्तमान सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, ‘न्यू इंडिया में रोजगार नहीं है। देश में महंगाई चरम पर है। सरकार सो रही है। ईडी और सीबीआई के जरिए लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। आज की राजनीति में झूठ का बोलबाला हो गया है।’
Congress President-elect Mr Mallikarjun Kharge, outgoing party president Mrs Sonia Gandhi, Mr @RahulGandhi reach AICC headquarters in Delhi pic.twitter.com/arhOqrcjyc
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) October 26, 2022
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खड़गे को बधाई देते हुए कहा, ”मैं नए पार्टी अध्यक्ष खड़गे जी को बधाई देती हूं। सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि जिन्हें अध्यक्ष चुना है वे एक अनुभवी और धरती से जुड़े हुए नेता हैं। एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं।” मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यभार संभालने पर पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने बधाई देते हुए कहा, ”खड़गे जी की नीतियां पंडित जवाहर लाल नेहरू की नीतियां होगी। लोकतंत्र और समाजवाद को हमें मजबूत करना, जाति प्रथा को खत्म करना है..इसमें कुछ नई भी नीतियां शामिल हो सकती हैं।” वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ”आज मल्लिकार्जुन खड़गे साहब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। सोनिया जी ने जो फैसला किया कि गैर-गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष बने और खड़गे जी बन भी गए हैं तो हम सब की जिम्मेदारी है कि इसे हम कामयाब करें और पार्टी को मजबूत करें।”
आज निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी और श्री @RahulGandhi जी एवं वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री @kharge को CEA के चेयरमैन श्री मधुसूदन मिस्त्री जी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।#CongressPresidentKharge pic.twitter.com/TnRLXhGtaS
— Congress (@INCIndia) October 26, 2022