ब्रेकिंग : जिला चिकित्सालय के मुख्य लिपिक निलंबित, कलेक्टर ने की कार्रवाई..

जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने जिला चिकित्सा के मुख्य लिपिक संदीप कुमार दास की कार्य में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता की शिकायत मिलने पर जांच के निर्देश दिए। जांच प्रतिवेदन के आधार पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 11 अक्टूबर 2022 द्वारा संदीप कुमार दास, मुख्य लिपिक, जिला चिकित्सालय जशपुर
को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
श्री दास का जवाब समाधानकारक नहीं होने के कारण
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम नियत किया है।
संदीप कुमार दास, मुख्य लिपिक, जिला चिकित्सालय जशपुर को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।