छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

ब्रेकिंग : बाघ ने किया हमला दहशत में पूरा गांव स्कूलों में लगा ताला , BEO ने जारी किया अवकाश का आदेश

सूरजपुर।के ओडगी इलाके में बाघ के हमले से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया गया है.वहीं बाघ के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है।

इस बीच जिला प्रशासन ने बाघ की मौजूदगी को देखते हुए ओडगी ब्लॉक के संवेदनशील स्कूलों में अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश ओडगी बीईओ ने जारी किया है

जानकारी के अनुसार, कालामांजन गांव के तीन युवक समय लाल पिता रूप साय (32 वर्ष), कैलाश सिंह पिता बाल साय (35 वर्ष), राय सिंह पिता रुज बिहारी (30 वर्ष) सोमवार की सुबह जंगल की ओर लकड़ी लेने जा रहे थे तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया. जिससे समयलाल कि मौत हो गई और उसके दो साथी जख्मी हो गए है. घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है. ये घटना कुदरगढ़ के नजदीक सुबह करीब 6:00 बजे हुई है. इस घटना से कुदरगढ़ में भी दहशत की स्थिति बन गई है।

वहीं बाघ के हमले से गुस्साए ग्रामीणों ने अचानक बाघ को देखा और दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से मारकर उसे घायल कर दिया है।घायल अवस्था में बाघ अभी भी उनके बीच फंसा हुआ है. पूरे गांव के लोग उसके पीछे-पीछे दौड़ रहे हैं।

देखें आदेश :-

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page