कोरबाछत्तीसगढ़

आपसी जमीनी विवाद को लेकर भाई ने कर दी भाई की हत्या, मामला दर्ज

कोरबा। जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने पुत्र के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले में दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम दर्री की है, जहां निवासरत लक्ष्मी नारायण तिवारी की उसके बड़े भाई कौशल प्रसाद तिवारी व उसके पुत्र अशोक कुमार तिवारी ने जमीन विवाद को लेकर उसे मौत के घाट उतार दिया है। रविवार की सुबह जब हत्या की सूचना हरदीबाजार पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी मयंक मिश्रा दलबल सहित पहुंचे।

मामले की तहकीकात की तो मामले का पर्दाफाश हो गया। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मृतक के बड़े भाई व उसके पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है। जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। लोगों के मुताबिक विवाद जमीन से जुड़ा हुआ है। जिसके चलते टंगिया से हमला कर लक्ष्मी नारायण तिवारी को मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि मृतक एक स्कूल में गार्ड के रूप में काम करता था, जो काफी दिनों से ड्यूटी भी नहीं जा रहा था। वह हमेशा कंधे पर बैग लटकाकर रखता था। घटना के दौरान भी वह बैग लटकाया हुआ था। शव के साथ उसका बैग भी लटका हुआ था।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page