कब्रिस्तान से लगी जमीन पर बनी 22 दुकानों पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई, समाज विशेष में नाराजगी…

गरियाबंद। कब्रिस्तान से सटी भूमि पर अवैध रूप से निर्मित 22 दुकानों को जिला प्रशासन ने आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व अपर कलेक्टर पंकज डहारे ने किया। मौके पर एसडीओपी, राजस्व अमला और बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे।
तोड़नफोड़ की यह कार्रवाई छह फोकलेन मशीनों की सहायता से की जा रही है,क्षेत्र में किसी भी प्रकार का तनाव न फैले, इसके लिए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार ये दुकानें तीन साल पहले नेशनल हाईवे किनारे बनाई गई थीं मामले की सुनवाई के दौरान एसडीएम ने इन निर्माणों को अवैध घोषित किया था।
हालांकि इस फैसले के खिलाफ संबंधित पक्ष ने रायपुर राजस्व न्यायालय में अपील दायर की है जिस पर निर्णय अभी लंबित है इस तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर समाज विशेष में नाराज़गी व्याप्त है।