बड़ी खबर-: छ.ग. के प्रमुख धनाढ्यों के यहां पढ़ी आईटी की रेड…

शराब किंग अमोलक सिंह भाटिया व स्टील कारोबारी, सुनील रामदास अग्रवाल/सुशील अग्रवाल,नटवर अग्रवाल जैसे कई नामचीन लोगों के यहां चल रही कार्यवाही
रायगढ़। इनकम टैक्स की एक टीम ने बुधवार सुबह रायपुर और रायगढ़ में अलग-अलग जगहों पर छापे मारे हैं।इनमें एक स्टील और शराब कारोबारी शामिल हैं।इनके ऐश्वर्या किंगडम स्थित घर और अन्य ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं। इस कार्यवाही में लगभग रायपुर के 50 से अधिक अफसरों की टीम शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं।शराब कारोबारी भाटिया के यहां दो साल पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई है।
वहीं ऐश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता और उरला के लविस्ता में स्टील एंड पावर फैक्ट्री कारोबारी रामदास अग्रवाल उनके पुत्र सुनील रादामस व अनिल के यहां इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ छापा मारा है। जानकारी यह भी है की रायगढ़ चेतन्य नगर में आकाश जिंदल ओर कृष्णा विहार में नटवर रतेरिया के यंहा भी पहुँचे इनकम टैक्स के अधिकारी आपको यह भी बता दें की वही रायगढ़ चांदनी चौक स्थित सुनील रामदास अग्रवाल/सुशील रामदास अग्रवाल के ऑफिस में भी तकरीबन सुबह 9 बजे पहुंचे इनकम टैक्स के अधिकारी,करीब 4 गाड़ियों में पहुँची यह टीम
इसके अलावा खरसिया के कारोबारी मुकेश अग्रवाल के यहां भी कई ठिकानों पर कार्यवाही जारी है।