छत्तीसगढ़रायपुर

Cg News : 3 से 4 घंटे तक चली जांच के बाद फैक्ट्री में बनाए जा रहे नकली पनीर को लेकर बड़ा खुलासा.. जांच अधिकारियों को फैक्ट्री से कई तरह के केमिकल मिले…

रायपुर। की एक फैक्ट्री में खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग के अफसरों ने छापा मारा। इस फैक्ट्री में हजारों किलो पनीर तैयार किया जा रहा था। इसे कई होटलों में सप्लाई किया जाने वाला था न्यू ईयर पार्टी में ये नकली पनीर असली बताकर लोगों को परोसा जाता अफसरों ने जांच में पाया कि तैयार किए गए पनीर में एक बूंद भी दूध की नहीं थी, बल्कि इसे पूरी तरह से खराब क्वालिटी के तेल और हानिकारक केमिकल से तैयार किया गया था,रायपुर से बाहर भी यह पनीर सप्लाई किया जा रहा था यह छापेमार कार्रवाई रायपुर के बीरगांव इलाके में काशी एग्रो फूड्स नाम की संस्था पर की गई इस जगह खराब क्वालिटी के पनीर बनाने की खबर विभाग के नियंत्रक चंदन कुमार को मिली थी।

इसके बाद अपनी टीम के अधिकारियों सहायक आयुक्त मोहित बेहरा, नितेश मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राखी ठाकुर, क्षीरसागर पटेल, अजीत बघेल, सतीश राज के साथ मौके पर पहुंचे करीब 3 से 4 घंटे तक चली जांच के बाद फैक्ट्री में बनाए जा रहे नकली पनीर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ जांच अधिकारियों को फैक्ट्री से कई तरह के केमिकल मिले।

फैक्ट्री संचालक ने बताया कि इन्हें मिलकर ही यह पनीर तैयार किया गया था अफसरों ने बताया कि डालडा, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, स्कीम मिल्क पाउडर मिलाकर पनीर तैयार किया गया था जबकि पनीर सही तरीके से दूध से बनाया जाना चाहिए अधिकारियों ने यहां से 2500 किलो नकली पनीर जब्त किया है फैक्ट्री के कई दस्तावेज स्टॉक रजिस्टर प्रोडक्ट में शामिल इंग्रेडिएंट्स की जानकारी, पैकेजिंग से जुड़े दस्तावेज और कई तरह के सामान जप्त किए गए हैं औषधि प्रशासन विभाग के नियंत्रक चंदन कुमार ने बताया की फैक्ट्री को सील किया जा रहा है संचालक के खिलाफ इस मामले में FIR भी करवाई जा सकती है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page