आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें…

रायपुर कोर्ट के वकीलों में बढ़ा आक्रोश.…

रायपुर। रायपुर कोर्ट के वकीलों में आक्रोश देखे जा रहे है अभी कोर्ट में गहमागहमी का माहौल है,जानकारी के मुताबिक जिस आरोपी को पुलिस आज कोर्ट में पेश करने पहुंची है. उस पर वकील पर हमला करने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने केस लड़ने का विरोध वकील से किया जिस पर वकील ने मना किया तो आरोपी ने घर में घुसकर हमला किया इस वारदात के बाद वकीलों में भारी आक्रोश है स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है साथ ही आरोपी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ताकि आरोपी को सकुशल कोर्ट से निकाला जा सके।
धान खरीदी में अनियमितता पर बड़ी कार्रवाई : समिति के चार कर्मचारी निलंबित, अपेक्स बैंक के पर्यवेक्षक भी हटाए गए, दोषियों के खिलाफ होगी FIR…

रायगढ़।कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर संयुक्त जांच दल जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर रहा है. इसी के तहत रायगढ़ जिले के विकासखंड तमनार अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, तमनार के धान खरीदी केन्द्र तमनार के भौतिक सत्यापन में गंभीर अनियमितता सामने आई है. जांच के दौरान 6529 बोरी (2611.60 क्विंटल) धान मौके पर कम पाया गया एवं ऑनलाइन में उपलब्ध बारदानों के विरूद्ध 4054 नए बारदाने अधिक और 5980 पुराने बारदाने कम पाए गए. धान एवं बारदाना में अनियमितता बतरने पर कलेक्टर गोयल के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषी कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. साथ ही FIR की कार्यवाही भी की जा रही है।
उपआयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायगढ़ ने बताया कि धान खरीदी केन्द्र तमनार का भौतिक सत्यापन 15 जनवरी 2025 को संयुक्त टीम ने किया, जिसमें धान स्टॉक 6529 बोरी (2611.60 किंवटल) की कमी पाई गई. ऑनलाइन में उपलब्ध बारदानों के विरूद्ध 4054 नए बारदाने अधिक पाए गए. 5980 पुराने बारदानें कम पाए गए. शासन को गंभीर आर्थिक क्षति पहुंचाने के इस मामले में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार 04 कर्मचारियों- सहायक समिति प्रबंधक निलाद्री पटनायक, कम्प्यूटर आपरेटर मधुबाला पटनायक, फड़ प्रभारी भरतलाल राठिया और बारदाना प्रभारी शिवशंकर भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. धान खरीदी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण पर्यवेक्षक अपेक्स बैंक द्वारा किया जाता है. वस्तु स्थिति का सही पर्यवेक्षण नहीं किये जाने के कारण पर्यवेक्षक, अपेक्स बैंक परिक्षेत्र तमनार के सुरेन्द्र साव को हटा दिया गया है।

समिति के कृषक सदस्यों के संचित शेयर को पहुंचाया नुकसान…
भौतिक सत्यापन के दौरान कम पाए गए 2 हजार 611.60 क्विंटल धान जिसकी भुगतान राशि 80 लाख 95 हजार 960 रुपए होता है, जो आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तमनार के कार्यक्षेत्र अंतर्गत शामिल समस्त 1396 कृषक सदस्यों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हितों को प्रभावित करेगा. आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तमनार वस्तुतः किसानों के शेयर से बनाई गई समिति है, इसमें अनियमितता किए जाने पर 1396 किसानों के संचित शेयर से 80 लाख 95 हजार 960 रुपए की हानि पहुंचाई गई है. इस गंभीर वित्तीय अपराध के लिए सहायक समिति प्रबंधक निलाद्री पटनायक, कम्प्यूटर आपरेटर मधुबाला पटनायक, फड़ प्रभारी भरतलाल राठिया एवं बारदाना प्रभारी शिवशंकर भगत को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है. समय पर संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं होने पर वैधानिक / FIR की भी कार्यवाही की जाएगी. आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तमनार के प्राधिकृत अधिकारी के द्वारा सहायक समिति प्रबंधक, कम्प्यूटर आपरेटर एवं धान खरीदी फड़ प्रभारी की व्यवस्था कर ली गई है, जिससे धान खरीदी कार्य प्रभावित नहीं होगी।
13 पुलिस अफसरों का हुआ ट्रांसफर आदेश जारी…

सूरजपुर।पुलिस विभाग में थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है. सूरजपुर एसपी प्रशांत ठाकुर ने कानून व्यवस्था में कसावट लाने कई टीआई को इधर से उधर किया है।
रिश्वत देते किसान ने बनाया वीडियो…तहसीलदार की रिपोर्ट पर उपायुक्त ने..केन्द्र के दोनो आरोपियों को थमाया नोटिस..मांगा तीन दिनों में जवाब….
धान की क्ववालिटी घटिया बनाकर ..4 हजार रिश्वत में लिया…

बिलासपुर। गतोरा स्थित धान खरीदी केन्द्र में किसान से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। किसान की शिकायत और जांच पड़ताल के बाद उपायुक्त सहकारिता ने तहसीलदार के प्रतिवेदन पर धान खरीदी केन्द्र के दोनो कर्मचारयों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। आदेश में बताया गया है कि तीन दिनों के भीतर जवाब नहीं मिलने या संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
मस्तूरी विकासखंड के धान खरीदी केंद्र गतोरा में किसान से रिश्वत लेकर धान खरीदने का वीडियो प्रकाश में आया है। शिकायत और जांच के बाद उपायुक्त सहकारिता ने केंद्र बारदाना प्रभारी लवकुमार यादव और प्राधिकृत राजेंद्र राठौर को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगा है। बताते चलें कि किसान ने 4 हजार रिश्वत देते समय वीडियो बनाया था।
एसडीएम मस्तूरी के अनुसार धान उपार्जन केन्द्र गतौरा में किसान से रिश्वत लिए जाने की जानकारी मिली। शिकायत के बाद तहसीलदार मस्तूरी को जांच का आदेश दिया गया। जांच रिपोर्ट में तहसीलदार ने बताया कि शिकायतकर्ता किसान हर प्रसाद सूर्यवंशी गतौरा का रहने वाला है।
हरप्रसाद धान बेचने धान खरीदी केन्द्र आया। मण्डी प्राधिकृत राजेन्द्र राठौर ने कहा कि धान की क्वालिटी सही नहीं है। इसलिए 4000 रूपये देने पर रसीद काटना होगा। और 4000 रूपया देते समय किसान ने विडियो बना लिया। वीडियों की पुष्टी की जिम्मेदारी धान खरीदी केन्द्र गतौरा प्रभारी नरेन्द्र वस्त्रकार को दी गयी।
केन्द्र प्रभारी ने बताया कि विडियो में पैसा लेने वाले का नाम बारदाना प्रभारी लव कुमार यादव और प्राधिकृत राजेन्द्र राठौर है। दोनो ने दबाव डालकर किसान से 4000 हजार रूपया लिया है। पूछताछ के बाद तहसीलदार ने जांच प्रतिवेदन पेश किया। प्रतिवेदन के आधार पर उपायुक्त सहकारिता मंजू पाण्डेय ने लव कुमार यादव बारदाना प्रभारी और राजेन्द्र राठौर, प्राधिकृत गतौरा को नोटिस भेजा है। दोनो आरोपियों से तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद….

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए हैं हालांकि, अधिकारियों द्वारा इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इस मुठभेड़ के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं, जिनमें एसएलआर और अन्य खतरनाक हथियार शामिल हैं।
यह मुठभेड़ बीजापुर के पुजारी कांकेर, मारुरबाका और तेलंगाना सीमा से सटे इलाकों में हुई। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे डीआरजी बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा की संयुक्त टीम, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।
सुरक्षाबलों ने माओवादियों के बड़े कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम के साथ यह ऑपरेशन शुरू किया था।
बीजापुर जिले में गुरुवार को ही नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के दो कमांडो घायल हो गए।
यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र में तड़के उस समय हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम क्षेत्र में एक अभियान पर निकली थी।
इस टीम में केरिपु की 229वीं बटालियन और कोबरा की 206वीं बटालियन के जवान शामिल थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जवान अनजाने में प्रेशर आईईडी के संपर्क में आ गए, जिससे विस्फोट हुआ और दोनों घायल हो गए।