
बस्तर। जिले के टकरागुड़ा जंगल में एक आरक्षक का शव फंदे से लटकता मिला है वह बड़ांजी थाना में पोस्टेड था प्रारंभिक जांच के अनुसार आरक्षक के सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला बड़ांजी थाना क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक, आरक्षक का नाम नवलेश कश्यप (25) है वह पहले DRG में था वर्तमान में बड़ांजी थाना में आरक्षक के पद पर पोस्टेड था जानकारी के मुताबिक किसी कारण से वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था।
आरक्षक लोहंडीगुड़ा का रहने वाला था मंगलवार की सुबह घर से कुछ ही किमी की दूरी पर जंगल में एक पेड़ में फंदे से लटकती इसकी लाश मिली है उस इलाके से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर जवान पहुंचे उन्होंने फौरन फंदे से शव नीचे उतारा इसकी खबर परिजनों को भी दी गई वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने सुसाइड की आशंका जताते हुए मर्ग कायम कर लिया है।