आखिर किस की लापरवाही बनी इस मासूम की काल की वजह ,Ac करंट की चपेट में आया 12 वर्ष का बालक हुई मौके पर मौत

वन्य प्राणियों से सुरक्षा के मद्देनजर अल्टरनेटिंग करंट एक बहुत ही खतरनाक करंट होता है इसकी चपेट में आने पर व्यक्ति की जान भी जा सकती है फिर भी लोग इसे अपने खेत के आस पास लगाते है जिससे इस प्रकार से अनहोनी घटना घटित होती है..एक ऐसी लापरवाही जो जानबूझकर की गई हो जिसे किसी को नुकसान पहुंच सकता हो वह अपराध के श्रेणियों में ही आता है।जिससे किसी इंसान या वन्य प्रणियों की आकस्मिक मौत हो
रायगढ़। जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में 12 साल के बच्चे की मौत करंट लगने से हो गई। बच्चा खेत में घूम रहा था, इसी दौरान वो वन्यप्राणियों से फसल के बचाव के लिए लगाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रेगड़ा में मंगलवार शाम 5 बजे के आसपास 12 साल का बच्चा शंकर चौहान घूम रहा था। तभी उसका पैर करंट प्रवाहित तार पर पड़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि जानवरों को भगाने के लिए किसान ने खेत में करंट लगाकर रखा था। इसी तार के संपर्क में बच्चा आ गया। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।