सीएमओ के खिलाफ सरकार का बड़ा एक्शन,विरोध के बावजूद अपने बेटों को दी नौकरी

रायपुर। तिल्दा नगर पालिका सीएमओ को सस्पेंड कर दिया गया है। सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से हडकंप मचा हुआ है। नपा सीएमओ को हटाने की मुख्य वजह अपने दो बेटों को नियम विरुद्ध तरीके से नगर पालिका में नौकरी देना बताया गया है।
बता दें तिल्ता नगर पालिका के मुख्य कार्यपाल अधिकारी जीडी डेहरिया ने अपने दो बेटों को नगर पालिका में अनियमितता बरतते हुए नौकरी पर रख लिया। इसका विरोध भी हुआ। लेकिन सीएमओ ने एक नहीं सुनी। फिर इसकी शिकायत वार्ड 16 के भाजपा पार्षद ने मंत्री और उच्च अफसरों से की।
इसके अलावा सीएमओ पर निविदा प्रक्रिया में भी अनियमितता के आरोप लगाए गए थे। शिकायत के बाद जांच सही पाए जाने पर सीएमओ को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रशासन के दिए गए सीएमओ के सस्पेंड करने के आदेश के बाद तिल्दानेवरा नगर पालिका का प्रभार धरसीवा गुरा नगर पंचायत के प्रभारी सीएमओ को सौंपा गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।