छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायगढ़

Cg News : कर्ज से पीड़ित व्यक्ति ने तंग आकर किया जहर का सेवन, अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है…

रायगढ़। व्यक्ति ने जहर खा लिया उससे पहले उसने वीडियो बनाया वीडियो में वह कह रहा है कि मुझे उधारी वाले बहुत परेशान कर रहे हैं धीरे-धीरे दूंगा बोल रहा हूं तो कोई मान नहीं रहा है कोई घर खाली करने को कह रहा तो कोई घर पर कब्जा कर लिया है बहुत शौक से घर बनाया हूं टेंशन नहीं झेल पार रहा हूं मरना पड़ रहा है इसके बाद शख्स ने जहर खा लिया घटना शनिवार सुबह 10:30 बजे की है जानकारी लगते ही परिजन शख्स को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक अतरमुड़ा क्षेत्र निवासी रूपेश दीवान (42) वहीं रहने वाले रिटायर्ड बैंककर्मी अरुण मिश्रा के यहां किराए से होटल चलाता था रूपेश जरूरत पड़ने पर अक्सर अरुण मिश्रा से उधार में लेता था पहले उसने उधार के रुपए लौटाए भी थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह रुपए नहीं लौटा सका। शुक्रवार की शाम अरुण मिश्रा, बेटे और अन्य 3-4 लोग रूपेश दीवान के घर पहुंचे। घर पर रूपेश नहीं था, इस दौरान उसकी पत्नी और बेटा ही घर मौजूद थे। रूपेश के रिश्तेदारों के अनुसार अरुण मिश्रा ने रूपेश की पत्नी से बदसलूकी की ब्याज के साथ 15 से 17 लाख लौटाने कहा रुपए नहीं लौटाने पर उसने घर कब्जा करने की बात कही डरी सहमी महिला घर छोड़कर थाने पहुंची थाने में उसने मामले की जानकारी दी। चक्रधर नगर थाना टीआई महिला के साथ उसके घर पहुंचे।

इस दौरान अरुण मिश्रा और उसका बेटा घर में ताला लगाकर निकल चुके थे। पुलिस ने रूपेश दीवान और उसकी पत्नी को शनिवार सुबह थाने आकर शिकायत दर्ज कराने कहा था।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page