छत्तीसगढ़

रिटायर्ड सीएमडी के घर सीबीआई की छापेमारी, रायपुर और दिल्ली की संयुक्त टीम की कार्रवाई..

दुर्ग। दुर्ग जिले में अलसुबह से ही सीबीआई की छापेमारी जारी है। जिसमें भिलाई सेक्टर 2 निवासी व हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के रिटायर्ड सीएमडी संतोष शर्मा के घर में सीबीआई ने छापेमारी कार्रवाई की है। दिल्ली व रायपुर की संयुक्त टीम ने सुबह 5 बजे इनके सेक्टर 2 स्थित बंगले में एक साथ छापेमारी की है।

फिलहाल जांच चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 2 एवेन्यू बी ब्लॉक क्वार्टर नंबर 11डी निवासी संतोष शर्मा 1982 में रायपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से पास आउट हैं। वो भिलाई स्टील प्लांट में डीजीएम प्रोजेक्ट के पद पर कार्यरत थे। इसके बाद इन्होंने 2013 में बीएसपी से रिजाइन करके एचसीएल ज्वाइन किया था। उस समय एचसीएल के चेयरमैन सीएमडी केडी दीवान थे। वो सेल में अधिकारी और संतोष शर्मा के सीनियर थे। इन्हीं के कहने पर संतोष शर्मा ने एससीएल ज्वाइन किया था। दीवान के बाद संतोष शर्मा एचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक बनाए गए। इस पद से वो दो साल पहले ही रिटायर हुए हैं। वर्तमान में कर्नाटक की एक कंपनी के डीजीएम कंसलटेंट हैं।

एचसीएल का मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के मलाजखंड में कॉपर के रॉ मटेरियल से सोना निकालने प्लांट है। वहां एक नई यूनिट डाली जा रही है। नया प्लांट बनाने के लिए एक कंपनी को 200 करोड़ रुपए का ठेका दिया गया था अभी प्लांट बना भी नहीं और सतीश संतोष शर्मा ने सीएमडी रहते हुए उस कंपनी को 100 करोड़ का भुगतान कर दिया था, इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page