अन्य

CBSE 2024 Result Update- CBSE ने जारी किया 12वीं बोर्ड एग्जाम का परिणाम,लड़कियों ने फिर एक बार मारी बाजी…

CBSE 2024 Result Update,CBSE Board 10th 12th Toppers List 2024/सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nicin या cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।इस बार 12वीं में 87.98% स्टूडेंट पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज 0.65% बढ़ा है।

CBSE 2024 Result Update,CBSE Board 10th 12th Toppers List 2024/लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 6.40% ज्यादा है। इस बार 91% से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं।CBSE क्लास 12 के रिजल्ट में 99.91% के साथ त्रिवेन्द्रम एक बार फिर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रीजन बना है। वहीं, प्रयागराज का रिजल्ट 78.25 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा है।इस साल कुल 16,33,730 स्टूडेंट्स ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और कुल 16,21,224 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। एग्जाम में 14,26,420 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

CBSE 2024 Result Update,CBSE Board 10th 12th Toppers List 2024/पिछले साल बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद कोई मेरिट लिस्ट रिलीज नहीं की गई थी। बोर्ड से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर ने कहा था कि स्टूडेंट्स के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटीशन न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने मेरिट लिस्ट न जारी करने का फैसला लिया था।

इस साल भी बोर्ड एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। किसी टॉपर का नाम भी अनाउंस नहीं किया जाएगा। बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए फाइनल एग्जाम और इंटरनल एसेसमेंट में मिलाकर सभी सब्जेक्ट्स में ओवर ऑल 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है।

SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट :

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 7738299899 पर क्लास 10 और क्लास 12 का रिजल्ट चेक करने के लिए इस फॉर्मेट में SMS करें :

फॉर्मैट : CBSE10, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर के साथ SMS भेजें।

आपको इसी नंबर पर अपना रिजल्ट मिल जाएगा।

इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट :

cbseresults.nic.in

results.cbse.nic.in

cbse.nic.in

cbse.gov.in

DigiLocker पर ऐसे बनाएं अकाउंट :

ऑफिशियल वेबसाइट cbse.digitallocker.gov.in पर जाएं

सभी जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें

अकाउंट बनने के बाद अपने मोबाइल पर DigiLocker एप्लिकेशन डाउनलोड करके साइन इन कर लें

रिजल्ट जारी होने के बाद अपने मोबाइल एप से 10वीं, 12वीं की मार्कशीट एक्सेस कर सकेंगे

2023 में 93.12% था 10वीं का पास पर्सेंटेज, 12वीं का 87.33% पिछले साल CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट 12 मई को जारी किए थे। पिछले साल क्लास 10 का पास पर्सेंटेज 93.12% था। 2022 की तुलना में ये 1.28% कम था। वहीं, क्लास 12 का ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 87.33% था। ये 2022 की तुलना में 6% कम है। 2022 में 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 92.71% था।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page