अन्य

57 हाथियों का दल विचरण कर रहा है इस गांव के जंगल में..लगभग 12 किसानों के फसल हुए है बर्बाद…

धरमजयगढ़/छाल।लगातार तीन दिन से छाल के पुसल्दा में 57 हाथियों का दल विचरण कर रहा है इस गांव के जंगल में आतंक मचाने बाद एडूकला जंगल की आगे बढ़ गया है।छाल वन क्षेत्र में हाथियों का आतंक थम नहीं रहा है,12 से ज्यादा
किसानों के खेत में फसल अब तक नुकसान हो चुके है जिसके बाद हाथियों का दल एडूकला की और बढ़ रहा हैं। छाल रेंज के बड़ा जंगल बोजिया में हाथी होने की सूचना मिल रही है वे यहां से धरमजयगढ़ की ओर जा सकते हैं। हालांकि किसानों की
फसल नुकसान का आंकलन वन विभाग कर रहा है।वहीं
जमीन स्तर पर तैनात कर्मचारी लोगों को जंगल की ओर
नहीं जाने के लिए मुनादी करा रहे हैं ताक़ि कोई बड़ी अनहोनी न घट जाए।


दिन भर जंगल में रहने के बाद हाथियों का दल गांव की
ओर खाने की तलाश में पहुंच रहे हैं। किसान अपने खेतों
की सुरक्षा के लिए आग जलाकर रखवाली भी कर रहे
छाल के बाद एडू क्षेत्र के जंगल किनारे बसे गांव में
दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि 57
हाथियों के दल में ज्यादातर शावक हैं, जिनकी सुरक्षा को
लेकर मादा और नर हाथी एक साथ घूम रहे हैं,जानकारी
के अनुसार एडूनाला से होते हुए धरमजयगढ़ की ओर दल
विचरण कर सकते हैं,सावधानी से ही बड़ी दुर्घटना होने से रोका जा सकता है इसलिए वन अमला गांव के ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने के लिए सचेत कर रहा है।

Related Articles

Check Also
Close
  • Test
Back to top button

You cannot copy content of this page