छत्तीसगढ़जांजगीर

Cg accident : तेज रफ्तार का कहर जारी ट्रक ने 4 लोगों को मारी टक्कर मौके पर दंपति और बेटा-बेटी की हुई मौत…

जांजगीर। जांजगीर-चांपा में शनिवार को ट्रक ने बाइक सवार 4 लोगों को टक्कर मार दी इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई,वहीं एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया,बताया जा रहा है कि हादसे में पिता-पुत्र और मां-बेटी की जान गई है।

पूरा मामला मुलमुला थाना क्षेत्र के अरसमेटा मोड़ का है,मिली जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायल महिला को बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस के मुताबिक रामकुमार कश्यप (47) एक बाइक पर अपनी पत्नी शतरूपा बाई (42), बेटा चंद्र प्रकाश कश्यप (19) और 3 साल की छोटी बच्ची के साथ कोनारगढ गांव से बर्थडे मानने के लिए परसदा गांव जा रहे थे, तभी 12.30 बजे के आसपास अरसमेटा मोड़ पर हादसे का शिकार हो गए,ट्रक की टक्कर के बाद सभी बाइक सवार सड़क किनारे दूर-दूर जा गिरे। वहीं टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया,बताया जा रहा है कि बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page