छत्तीसगढ़

दो चोर गिरोह में आमने सामने हुआ जमकर खूनी संघर्ष एक को चाकू लगने से हुई मौके पर मौत

भिलाई। औद्योगिक क्षेत्र हथखोज में आज अलसुबह चोरों का दो चोर गिरोह आमने सामने हुआ और उनके बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक युवक को चाकू लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई है। हत्या के बाद सभी लोग मौके से भाग गए हैं। इस मामले में खुर्सीपार पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। सीएसपी छावनी केडी पटेल ने बताया कि हथखोज में सक्रिय दो चोर गिरोह के बीच झगड़े के दौरान एक की हत्या की गई है।

घटना आज सुबह 4 बजे की है जिसमें एक चोर गिरोह के लोग इंजीनियरिंग पार्क बाबा धाम मंदिर के पास बैठे हुए थे तभी दूसरे गिरोह के अशोक रजक उर्फ सोनी पिता गणेश रजक (23 वर्ष) निवासी खुर्सीपार मांझी चौक ने उन्हें देखकर डायल 112 को फोन कर दिया। डायल 112 की टीम आई तो सभी लोग वहां से भाग गए। सुबह 6 से 6:30 बजे के बीच वहीं पर दोनों गिरोह के 20-22 लोग इकठ्ठा हुए और वहां दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस को सूचना देने की बात पर नाराज होकर दूसरे गिरोह के एक युवक ने अशोक उर्फ सोनी के पेट में चाकू मार दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। हत्या करने के बाद सभी लोग वहां से भाग गए। सुबह जब आसपास के लोगों ने लाश देखा तो पुलिस को फोन किया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया है। खुर्सीपार पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई कृष्णा रजक से पूछताछ की तो उसने मामले में कुछ भी जानकारी होने से मना करते हुए कहा कि सुबह कुछ लोग उसके भाई को ले जा रहे थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि वह उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं। इसके बाद वह परिजनों के साथ अस्पताल आया है। उसने बताया कि उसके भाई का किसी से कोई विवाद नहीं था, वह भिलाई स्टील प्लांट में ठेका मजदूर के रूप में गैस कटर था। खुर्सीपार पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page