छत्तीसगढ़बस्तर

Cg Bastar Voting: शाम 5 बजे तक लोकसभा सीट पर 63.41 प्रतिशत मतदान संम्पन्न…

बस्तर।लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट के लिए मतदान खत्म हो गया,शाम 5 बजे तक लोकसभा सीट पर 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ है,अभी कुछ बूथों पर मतदान जारी है। ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है। संवेदनशील क्षेत्रों से मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई है।

मतदान के दौरान बीजापुर में पोलिंग बूथ से करीब 500 मीटर दूर ग्रेनेड ब्लास्ट होने से CRPF कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार शहीद हो गए। जबकि असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी घायल हुए हैं,ये जवान अपनी टीम के साथ एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे। इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में धमाके हुए।

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बस्तर लोकसभा में अब तक 63.41% मतदान हुआ है।

इसमें अब तक सबसे ज्यादा मतदान बस्तर विधानसभा में 72.81 प्रतिशत हुआ है. वहीं सबसे कम मतदान बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में 41.62 प्रतिशत हुआ है।

बस्तर – 72.81 प्रतिशत
बीजापुर – 41.62 प्रतिशत
चित्रकोट – 73.49 प्रतिशत
दंतेवाडा – 67.02 प्रतिशत
जगदलपुर – 65.04 प्रतिशत
कोंडागांव – 72.01 प्रतिशत
कोंटा – 51.19 प्रतिशत
नारायणपुर – 62. 28 प्रतिशत

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page