छत्तीसगढ़रायपुर

CG NEWS : छत्तीसगढ़ वकील को छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, रेप मामले में बिहार से दबोचा…

रायपुर/अंबिकापुर।पुलिस ने बिहार के एक वकील को शादीशुदा महिला से दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार किया है,आरोपी वकील रेप के दौरान वीडियो बनाकर पीड़िता के परिजनों को भेजा करता था। पीड़िता की शिकायत पर अंबिकापुर पुलिस ने आरोपी वकील को समस्तीपुर बिहार से पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ 376, 506 और आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है,30 मार्च को पीड़िता ने सीतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने शिकायत में बताया कि उसकी छोटी बहन 2022 में बिहार के एक लड़के के साथ भाग गई थी। इस दौरान लड़के के परिचित वकील रितिक रोशन बिहार के समस्तीपुर निवासी से जान पहचान हुई,रितिक ने पीड़िता का नम्बर लिया और उससे बातचीत करने लगा। आरोपी को पता था कि महिला शादीशुदा है, इसके बावजूद चिकनी-चुपड़ी बाते कर प्यार का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और चुपके से वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद आरोपी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कभी अंबिकापुर में तो कभी बिहार के अलग अलग लॉज में जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया,महिला द्वारा मना करने पर आरोपी ने अश्लील वीडियो को उसके परिजनों के मोबाइल और सोशल मीडिया में शेयर कर दिया,पीड़िता ने इस बात से आहत होकर इसकी शिकायत सीतापुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page