छत्तीसगढ़जशपुर

CG CRIME : पेड़ को काटने का विरोध कर रही वृद्ध महिला की पीट पीटकर करदी नृसंश हत्या…

जशपुर।प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थलगांव के काडरो गांव में सुकरी बाई नामक एक वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त वृद्ध महिला की हत्या इसलिए कर दी गई, क्योंकि उसने आंगन में लगे अमरूद को काटने को लेकर विरोध किया था. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, बागबहार थाना क्षेत्र का काडरो गांव में मृतिका सुकरी बाई के पड़ोसी ने अमरूद का पेड़ काट दिया था. इसी बात को लेकर मृतिका सुकरी बाई का आरोपी युवक से विवाद हो गया था. विवाद बढ़ जाने पर आरोपी ने कुल्हाड़ी के ही डंडे से वृद्ध महिला पर हमला कर दिया, जिससे वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

पत्थलगांव SDOP हरिश पाटिल ने बताया कि, महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस ने पड़ोसी युवक पितरसाय को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद आरोपी पितर साय के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है इस हत्याकांड ने इंसानियत के रिश्ते को तार तार कर दिया है जहां एक वृद्ध महिला को इसलिए अपने जान से हाथ धोना पढ़ गया की उसने पेड़ को कटाने से बचाने के लिए आवाज उठाने का प्रयास किया फिलहाल आज ऐसी घटनाएं आम हो गई क्योंकि लोगों के अंदर की मानवता अब समाप्त होती जा रही है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page