अन्य

CG CRIME : विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप, पति समेत 3 गिरफ्तार

दुर्ग।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई के वैशालीनगर की एक विवाहित महिला की ससुराल बसना में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।

मृतिका ने मरने से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपने बच्चों और रिश्तेदारों को I Am sorry लिखा था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है,वहीं इस पूरे मामले में मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और पति पर अवैध संबंध का आरोप लगाया है,साथ ही ससुराल वालों पर एफआईआर दर्ज करवाया है,जहां मामले की जांच कर रही पुलिस ने मृतिका के पति और सास-ससुर को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार,भिलाई वैशालीनगर में रहने वाली सौम्या सलूजा का बसना निवासी गौरव सलूजा से साल 2013 में विवाह हुआ था,वहीं मृतिका की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में मौत हो गई. मायके वालों को 8 दिसंबर की सुबह मौत की खबर मिली. वहीं मौत से पहले सौम्या सलूजा ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था. जिसमें उसने ‘I Am sorry shubh & shanay, I Am sorry sorry mom & dad’ लिखा और दूसरे स्टेटस में ‘I quit’ लिखा था. मृतिका के छोटे भाई ने थाने में ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. जिसपर पुलिस ने मृतिका के पति गौरव सलूजा, ससुर रंजीत सलूजा और सास संगीता सलूजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर हिरासत में लिया है. वहीं मृतिका के शव को मायके वाले भिलाई लेकर पहुंच गए हैं.जहां आज शव का पूरी रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इस मामले ने परिजनों ने आरोप लगते हुए कहा कि गौरव सलूजा का किसी के साथ अवैध संबंध था, व दहेज की मांग भी करता था कई बार लाखों रुपए बैंक से ट्रांजेक्शन भी किए हैं. इसके साथ ही मायके वालों ने कहा कि बेटी फोन पर अपनी पीड़ा बताती थी. पति, सास और ससुर उसे प्रताड़ित करते थे. मरने से पहले सौम्या ने व्हाट्सएप स्टेटस पर बच्चों और परिजनों को सॉरी कहा था। इस हादसे से लड़की के माता पिता बेहद सदमे में है ,बेटी सौम्या की मौत किस वजह से हुई या उसे प्रताड़ित कर उत्प्रेरित किया गया उन दोषियों के खिलाफ कानून के ऊपर अपना पर पूरा विश्वास जताया है की उन्हें जरूर न्याय मिलेगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page