छत्तीसगढ़जांजगीरबड़ी खबरें

Cg Janjgir News : पूर्व महासचिव नरोत्तम कटकवर पर लाखों रुपए गबन करने का आरोप……

समाज के पदाधिकारीयों ने एसपी, कलेक्टर, डीईओ व थाना प्रभारी को लिखित ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही की मांग…

जांजगीर। कहरा समाज के महासचिव द्वारा समाज के लाखों रुपये को गबन करने का आरोप कहरा समाज के अन्य पदाधिकारियो ने लगाते हुए कार्यवाही की मांग को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा, कलेक्टर जांजगीर-चाम्पा, जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर-चाम्पा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जांजगीर-चाम्पा, शिवरीनारायण थाना प्रभारी को लिखित ज्ञापन सौपे हैं।

अपने ज्ञापन में समाज के अन्य पदाधिकारी ने बताया कि नरोत्तम कटकवार पिता बिसाहू कटकवार जो कि प्राथमिक शाला पुटपुरा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत है, जिसके विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में विगत 5 फरवरी 2023 को धारा 294, 506, 323, 324, 325 एवं 34 के तहत अपराध दर्ज है। जो कि वर्तमान में न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पामगढ़ में विचाराधीन है। समाज के लोगों ने बताया कि 12 जनवरी 2023 से 24 फरवरी 2024 तक नरोत्तम कटकवार कहरा समाज का महासचिव के पद पर था। उक्त कार्यकाल में समाज की राशि लगभग 51 लाख रुपये समाज के अन्य पदाधिकारियो सहित इनके द्वारा समाज के बैंक खाते में जमा न रखकर अपने पास नगद रखे है और उसका दुर्विनियोग किये है।

अब नरोत्तम कटकवार का महासचिव का पद का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद भी उक्त रकम को समाज में जमा नहीं किये है एवं समाज के बार-बार बोलने पर भी राशि समाज को हस्तांतरित करने से मना कर रहे है।

जो कि आर्थिक अनियमितता बेईमानी पूर्वक दुर्विनियोग (अमानत में खयानत) की श्रेणी का अपराध है जिसकी शिकायत की गयी हैं,समाज के लोगों ने जिला शिक्षा अधिकारी से अपराधिक व अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह व्यक्ति के विरूद्ध तत्काल निलंबन की कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा से उक्त व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गयी हैं।

ज्ञापन सौपेने वालों में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष मुकेश कुमार राकेश, हरियर आदित्य, पुनिलाल कहरा, गुहाराम कहरा, राकेश कहरा, देवव्रत कहरा, रामशरण कहरा, जीवन कहरा, कुंदन आदित्य सहित बड़ी संख्या में कहरा समाज के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page