कोरबा

CG कोरबा : सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता राजेश धवनकर की मौत ,मिले मृतक के सिर व सीने पर चोट के निशान जताई जा रही है हत्या की आशंका

कोरबा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग के कार्य पालन अभियंता की संदिग्ध मौत हो गई है,इस घटना के बाद आज सुबह से ही हड़कंप मच गया है,सूचना के बाद सीएसपी सहित अन्य अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए हैं। मृतक के सिर व सीने पर चोट के निशान मिले हैं,जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या हो सकता है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घंटाघर के समीप पावर हाइट्स के मून ब्लॉक के आवास क्रमांक 304 में सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता राजेश धवनकर रहते थे। उन्हें गुरुवार की देर शाम इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। इलाज के बाद रात में डॉक्टरों ने धवनकर को मृत घोषित कर दिया। यह मामला संदिग्ध होने के कारण डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी और मेमो भी भेज दिया। इस घटना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, नगर कोतवाल रूपक शर्मा व सिविल लाइन प्रभारी मृत्युंजय पांडे सहित अन्य अधिकारी व जवान मौके पर जा पहुंचे।

इस मामले में पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है…

इस घटना के बाद पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की तो कई तरह की बातें सामने आ रही है। पुलिस के अनुसार मृतक के सिर और सीने में चोट के निशान मिले हैं, जिससे यह पूरा मामला संदिग्ध हो गया है। मामले को प्रथमदृष्टया हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है,मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है,हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page