कोरबाछत्तीसगढ़

Cg Korba : सांप ने बनाया इस जगह आशियाना, नजर पड़ते ही सहमी महिला…

कोरबा।शहर के मध्य पथरीपारा बस्ती के एक घर की रसोई में एक 5 फीट लंबा किंग कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया. आज तड़के सुबह जब महिला चाय बनाने पहुंची तो वहां कोबरा को देखकर उसके होश उड़ गए,जिसके बाद स्नेक रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया. टीम ने कोबरा को रेस्क्यू करने के बाद उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया. घटना का सामने आए वीडियो में किंग कोबरा रसोई में गैस चुल्हे पर बैठा हुआ था. किचन में कोरबा को देखकर घर में हड़कंप मच गया. स्नेक रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ने के लिए कड़ मेहनत करनी पड़ी. दरअसल, सांप गैस चूल्हे के लोहे से बुरी तरह फंसा हुआ था और किसी भी समय हमला करने की स्थिति में था. हालांकि रेस्क्यू टीम ने कोबरा को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया, जहां वह अपने प्राकृतिक आवास में लौट सका. सर्पमित्रो ने बताया कि कोबरा सांप ठंडे मौसम से बचने के लिए अक्सर घरों में घुस जाते हैं, गैस चूल्हे जैसे गर्म स्थानों को वे आरामदायक मान सकते हैं।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page