कोरबाछत्तीसगढ़

Cg Korba : नसबंदी कराने वाली महिला की पेट में सूजन,दिन प्रतिदिन बिगड़ रही हालत लगा इलाज गलत करने का आरोप…

कोरबा।करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का मामला सामने आया है जहां नसबंदी सर्जरी के बाद एक महिला की हालत और बिगड़ गई। ऑपरेशन के 2 दिन बाद महिला का पेट फूलने लगा और दर्द शुरू हो गया पीड़िता के पति ने डॉक्टरों पर गलत इलाज का आरोप लगाया है।

घासीदास महंत (पति) के मुताबिक, करतला उप स्वास्थ्य केंद्र में दवाई दी गई, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ हालत बिगड़ने पर उन्हें कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां दो दिन के इलाज के दौरान नसबंदी के स्थान पर टांका फट गया और पेट से संक्रमण बाहर आने लगा।

इलाज के लिए घासीदास ने अपने घर के गहने और बाइक गिरवी रख दिए अब तक लगभग 4 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं वर्तमान में सुनीता को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

बता दें कि पीड़ित परिवार रायगढ़ जिले के गेरसा गांव का रहने वाले है। घासीदास महंत की पत्नी सुनीता बाई (25) की 15 दिन पहले नसबंदी हुई थी घासीदास रोज मजदूरी करके अपने तीन छोटे बच्चों का पालन-पोषण करता है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page