अन्य

75 वे एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में 28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष रावत के कुशल नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया…

रायगढ़।75 वे एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में 28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष रावत के कुशल नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम की शुरुवात स्वामी आत्मा नंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के प्रांगण से रैली निकाल कर की गई इस रैली कि शुरुआत आइटीआई कॉलेज के प्राचार्य श्री खूटे द्वारा झंडा लहराकर की गई यह रैली नटवर स्कूल से होते हुए महात्मा गांधी चौक , सुभाष चौक, घड़ी चौक होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची यहां एनसीसी कैडेट्स के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर लेफ़्टिनेंट डॉक्टर शारदा द्वारा सभी कैडेट्स से संविधान की उद्देशिका का वाचन करवाया गया उस के पश्चात् सेकंड ऑफिसर विनोद षड़गी द्वारा संविधान दिवस के महत्व के बारे में जानकारी को कैडेट्स के साथ शेयर किया गया उसके पश्चात स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी केडेट्स के द्धारा रंगोली बनाई गई तथा स्कूल के सभागार मे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोजित हुए जिसमें छत्तीसगढ़ नृत्य, संगीत आदि साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति गाने गए।


इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में आइटीआई कॉलेज के प्राचार्य श्री खूंटे एवं एक्स एनसीसी ऑफिसर मेजर् पी के सिंह रहे कार्यक्रम की शुरुआत सेकंड ऑफिसर दिनोद षड़गी द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट करके की गई इस अवसर पर मेजर पी के सिंह द्धारा एनसीसी दिवस के महत्व को इंगित किया गया वही आइटीआई कालेज के प्राचार्य के द्धारा बताया गया कि एनसीसी की क्या भूमिका होती है व्यक्तित्व के निर्माण में, लेफ़्टिनेंट डॉ शारदा घोघरे ने भी केडेट्स को एनसीसी दिवस के महत्व के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया।


इस कार्यक्रम में आइटीआई कॉलेज, किरोड़ीमल गवर्न्मेंट आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज,स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल, सरदार बल्लभभाई पटेल स्कूल के केडेट्स ने बढ़ चढ़कर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की इस कार्यक्रम में 300 कैडेट्स की उपस्थिति रही।

साथ ही किरोड़ीमल जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स हिमांशु बर्मन, नीरज जायसवाल,प्रकाश एवं रोहन झा एवं एनसीसी ऑफिसर ले.नंदकिशोर पटेल द्वारा रक्तदान भी किया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page