छत्तीसगढ़रायपुर

CG : रायपुर प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ…

रायपुर।स्व. मधुकर खेर स्मृति भवन, रायपुर प्रेस क्लब में आज नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी। अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री संदीप शुक्ला, महासचिव श्री डॉ वैभव शिव पांडे, कोषाध्यक्ष श्री रमन हलवाई और संयुक्त सचिव श्रीमती तृप्ति सोनी एवं श्री अरविंद सोनवानी ने पद और कर्तव्य की शपथ ली।

रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने इस मौक़े पर मौजूद सभी वरिष्ठ और साथी पत्रकारों का स्वागत किया साथ ही ये संकल्प भी दोहराया कि पत्रकार एकता के साथ प्रेस क्लब की बेहतरी के लिए प्रेस क्लब की नयी कार्यकारिणी कार्य करेगी। शपथ ग्रहण समारोह में विशेष तौर पर रायपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री त्रिराज साहू, श्री उमेश मिश्रा, श्री दिवाकर मुक्तिबोध, श्री राजेश जोशी, श्री प्रकाश शर्मा, श्री बृजेश चौबे, श्री रामअवतार तिवारी, श्री केके शर्मा एवं श्री दामू आम्बेडारे उपस्थित रहे, इन सभी ने अपने अनुभव साझा किए और नये पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया।

रायपुर प्रेस क्लब में पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री पंकज झा विशेष रूप से उपस्थित हुए उन्होंने पत्रकारों को इस बात का भरोसा दिलाया कि वर्तमान सरकार में ऐसी कोशिश रहेगी कि पत्रकारों को अभिव्यक्ति के ख़तरे न उठाने पड़े,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारगण शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page