कोरबाछत्तीसगढ़

Cg News : पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी नववर्ष में, चार थानों के प्रभारी बदले गए युवराज तिवारी थाना बालको तो मृत्युंजय पांडे कुसमुडा देखें सूची…

कोरबा।नए साल की शुरुआत के साथ ही कोरबा जिले के पुलिस महकमे में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने तथा पुलिसिंग में कसावट लाने के उद्देश्य से चार थानों एवं चौकियों के प्रभारियों को बदलने के आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेश के अनुसार कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी को बालको नगर थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया गया है। वहीं मृत्युंजय पांडे को कुसमुंडा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। इसी क्रम में आशीष कुमार सिंह को करतला थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि प्रमोद कुमार डडसेना को हरदी बाजार थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में दो उप निरीक्षक (एसआई) एवं तीन सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की पदस्थापना में भी बदलाव किया गया है। पुलिस विभाग के अनुसार यह फेरबदल अपराध नियंत्रण, बेहतर निगरानी और आम जनता को त्वरित न्याय व सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है फेरबदल की विस्तृत सूची विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page