CG ACCIDENT : गिट्टी से भरी अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबने से हुई मौत

रायगढ़।जिले के खरसिया में गिट्टी लोड़ ट्रैक्टर अनियंत्रित
होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने के कारण ड्राइवर
की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर की
बताई जा रही है। पूरा मामला खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम
बसनाझर का है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर ग्राम
सेंद्रीपाली निवासी अरिवंद पटेल ट्रैक्टर में गिट्टी लोड़ करके
उसे कहीं लेकर जा रहा था। जब वह खरसिया क्षेत्र के ग्राम
बसनाझर के पास पहुंचा, तो अचानक ट्रैक्टर का नियंत्रण
बिगड़ गया और फिर पलट गया।
घटना की सूचना के बाद खरसिया पुलिस की टीम मौके पर
पहुंची एवं मृतक के शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए
खरसिया अस्पताल भेजा गया, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है ।