आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें….

कमल विहार इलाके में मिला युवती का शव…

रायपुर।संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव पुरानी बस्ती सीएसपी, टिकरापारा टीआई पुलिस की टीम मौके पर,सुनसान इलाके में मिला शव।
फर्जी ADM से सकते में जिला प्रशासन….

कोरबा। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है. करोड़ो की संख्या में पहुंचे लोगों ने आस्था की डुबकी लगा ली है. ऐसे में मेला घूमने के लिए एक शख्स अपने परिवार के साथ पहुंचा. जहां उसे अचानक हार्टअटैक आ गया. जिसके बाद शख्स ने खुद को कोरबा जिला का एडीएम विक्रम सिंह जायसवाल बताकर अस्पताल में वीआईपी ट्रीटमेंट ले लिया. अब मामले में खुलासा हुआ कि इस नाम का कोई भी कोरबा जिला में ADM नहीं हैं।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरबा का रहने वाला एक शख्स, जो पेशे से वकील है वह अपने परिवार के साथ प्रयागराज घूमने पहुंचा था. इस दौरान उस शख्स को हार्ट अटैक आ गया. अस्पताल में उसने खुद को कोरबा जिले का एडीएम विक्रम सिंह जायसवाल बताकर वीआईपी ट्रीटमेंट ले लिया.जब इसकी खबर अखबार में प्रकाशित हुई तो बड़ा खुलासा हुआ. जिला प्रशासन ने दावा किया कि विक्रम जायसवाल नाम का कोई एडीएम जिले में नहीं है. कलेक्टर अजीत वसंत का दावा है कि विक्रम कुमार जायसवाल नाम का कोई भी एडीएम नहीं है. वहीं अधिवक्ता संघ ने भी पंजीकृत सदस्य होने से भी इंकार कर दिया. जिसके बाद प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।
धान मंडी में घुसकर हाथी ने खाया धान, कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से खदेड़ा…

रायगढ़।जिले में धान खरीदी केंद्र में एक दंतेल हाथी आ धमका। इस दौरान हाथी ने जमकर उत्पात मचाया साथ ही धान को भी खा गया। वहीं मंडी में मौजूद ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया है।
इस दौरान बड़ी मुश्किल से ग्रमीणों और मंडी कर्मचारियों ने हाथी को खदेड़ा हाथी रायगढ़ वन मंडल के बंगुरसिया गांव में पहुंचा है लगातार हाथियों का दल इस इलाके में विचारण कर रहे हैं।
चचेरे भाई ने 9 साल की बहन को बनाया हवस का शिकार…

अभनपुर।छत्तीसगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां चचेरे भाई ने अपनी 9 साल की बहन को हवस का शिकार बनाया है दरअसल आरोपी 20 साल का एक युवक है ,जो पीड़िता का दादा के रिश्ते से चचेरा भाई लगता है।
आरोपी ने पीड़िता को बहाने से घर में बुलाया था, जहां उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पास्को एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने सटोरियों के अड्डे में दी दबिश…

अंबिकापुर । अंबिकापुर में करोड़ों के सट्टा के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सटोरियों के अड्डे में छापा मारा है। कार्रवाई के दौरान कई सटोरी पकड़े गए। वहीं सट्टेबाजों का सरगना मौके से फरार हो गया। यह पूरा मामला अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, अंबिकापुर में पुलिस ने सटोरियों के अड्डे में छापा मारा है। इस दौरान कई सटोरी पकड़े गए लेकिन सरगना भागने में सफल रहा। कार्रवाई के दौरान बहुत सारे बैंक पासबुक और मोबाइल फोन जब्त किए गए। महादेव सट्टा एप से भी तार जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।