कोरबाछत्तीसगढ़

Cg News : नहर में गिरे पिकप हादसे में 24 घंटे बाद अब तक तीन महिला और एक बच्ची के शव बरामद जबकि दो लोग अब भी लापता…

कोरबा। जिले में रविवार को तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिर गई इस दौरान नहर के तेज बहाव में 2 बच्चे और 3 महिलाएं बह गई हादसे के 24 घंटे बाद अब तक तीन महिला और एक बच्ची के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि दो लोग अब भी लापता हैं पुलिस और जिला प्रशासन की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

यह मामला उरगा थाना क्षेत्र के मड़वारानी जर्वे का है मिली जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन में लगभग 20 से 25 लोग सवार होकर सक्ती जिले के ग्राम रेडा से कोरबा में एक पारिवारिक छठी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और नहर में जा गिरी हादसे के बाद बाकी लोग तैरकर बाहर निकल आए, जबकि पांच लोग लापता हो गए थे इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, बाकी दो लोगों की तलाश जारी है दुर्घटना के बाद रविवार से ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था रविवार को इतवारी बाई कंवर (50) का शव बरामद किया गया रेस्क्यू टीम देर रात तक अभियान चलाने के बाद कोरबा लौट गई सोमवार को फिर से नहर किनारे नगरदा के पास तलाश शुरू की गई।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page