छत्तीसगढ़

विक्षिप्त दिव्यांग के साथ अत्याचार, होटल में घुसने पर कर्मचारियों ने पीटा

बिलासपुर। एक मानसिक रूप से विक्षिप्त दिव्यांग को 2 लोग रोड पर घसीट घसीट कर पीट रहे हैं. ये पूरा मामला बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड का है. जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को कुछ लोग पीटते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है, कि विक्षिप्त दिव्यांग नूतन चौक सरकंडा में रहने वाला मोहम्मद आलम है. दिव्यांग खाना खाने के लिए होटल में घुसने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान होटल कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया और उसने होटल के बाहर ही गालियां देना शुरू कर दिया. इस दौरान उसने पत्थर उठाकर होटल के कांच पर दे मारा, जिसकी वजह से कांच टूट गया, फिर क्या था. सुरुचि होटल के कर्मचारी बाहर निकले और लातों से दिव्यांग को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान दिव्यांग ने जो लाठी पकड़ी थी, उससे भी उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. इधर होटल कर्मियों का कहना है कि दिव्यांग शराब के नशे में था और गाली-गलौज कर रहा था. मना करने पर उसने पत्थर मारा, जिससे गेट में लगा कांच टूट गया. वह सुरुचि भोजनालय के अंदर भोजन खा रहे लोगों की तरफ पत्थर फेंक कर गाली गलौज कर रहा था. बहरहाल मामले में तारबाहर पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page