छत्तीसगढ़रायगढ़

Cg News : इस गांव के पास 41 हाथियों की धमक,ग्रामीण दहशत में…

रायगढ़। जिले में 41 हाथियों का दल दल घूम रहा है, जो रात में नहरकेला जंगल से निकलकर रोड किनारे आ गया इसकी जानकारी वन अमला को लगी, तो वन विभाग के अधिकारी और हाथी मित्र दल मौके पर पहुंचे।

हाथियों की निगरानी में जुट गए मामला लैलूंगा वन परिक्षेत्र का है दरअसल,नाहरकेला इलाके में रात के समय भी सड़क पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए वन विभाग के कर्मचारी लोगों को सुरक्षित सड़क पार कराने में मदद कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह समूह सड़क किनारे जंगल में मौजूद है। कभी भी सड़क पार कर सकता है इस कारण से आसपास के गांवों टोलगे, गेरुपानी, नाहरकेला, बरडीह में अनाउंसमेंट कर दिया गया है ग्रामीणों को अकेले जंगल की ओर जाने से मना किया गया है हाथियों ने बीती रात 8 किसानों की धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है इसमें धरमजयगढ़ वनमंडल के नरकालो, नागदरहा, जगदा, हाटी गांव और रायगढ़ वनमंडल के चारमार के किसानों की धान की फसल को पैरों तले रौंदकर और खाकर नुकसान पहुंचाया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page