छत्तीसगढ़रायपुर

Cg News : 4 दिन के अंदर राजधानी में 6 लोगों की निर्ममतापूर्वक हत्या..

छत्तीसगढ़

रायपुर के उरला क्षेत्र में 19 वर्षीय नारायण देवांगन की हत्या एक पुराने विवाद के चलते 17 वर्षीय नाबालिग ने चाकू से नौ वार कर की हत्या घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि दोनों इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते थे और आपसी दोस्त थे, लेकिन नारायण द्वारा बार-बार अपशब्द कहे जाने से आरोपी नाराज..

दीपावली की शाम लोग घरों में पूजा अर्चना हर्षोल्लास मना रहे थे और तेलीबांधा इलाके में 18 वर्षीय लड़के की हत्या कर दी गई। वह अपने मोहल्ले देवार पारा में घूम रहा था, तभी पुरानी रंजिश को लेकर नशे में धुत युवकों ने कृष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में कृष बुरी तरह से घायल हो गया। सीने पर जख्म के निशान हैं। वहीं सीने पर उसके 786 का टैटू बना हुआ है।आसपास के लोगों ने फौरन तेलीबांधा पुलिस को सूचना दी। कृष को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है,तेलीबांधा पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है आरोपी से पूछताछ की जा रही है…

तीसरी वारदात में खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अवंती विहार में एक सनसनीखेज हत्या की घटना हुई। सक्सेना नर्सिंग होम के सामने 72 वर्षीय रत्नेश्वर बनर्जी पर जानलेवा हमला किया गया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी मौत हो गई। इस हमले में उनकी पत्नी माया बनर्जी भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं.
खम्हारडीह थाना इलाके के कचना स्थित रहेजा निर्वाणा सोसाइटी का है। यहां एक ठेकेदार प्रेम साहू ने जेसीबी चालक सुंदरलाल साहू की हत्या कर दी। उसने सुंदरलाल साहू पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया। इससे सुंदरलाल साहू की मौके पर ही मौत हो गई।


रायपुर के रेलवे स्टेशन पर दो नाबालिगों ने मिलकर चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी। आरोपियों में एक लड़की भी शामिल है। युवक के गले और सीने पर वार किया गया है। इनके बीच पैसों को लेकर पुराना विवाद था, जिसे लेकर हत्या की गई है। वहीं वारदात के बाद आधे घंटे तक जमीन पर लहूलुहान पड़ा युवक दर्द से तड़पता रहा, जिसके बाद जीआरपी पहुंची।

छठवी वारदात भाठागांव Bsup कॉलोनी का है जहां कॉलोनी में रहने वाले दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में संजय यादव नमक युवक की मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुरानी बस्ती थाने का घेराव किया. यह सिलसिला यही नहीं थमा बल्कि दीपावली की रात विधानसभा से लगे सकरी गांव में दो युवकों के बीच हुए झगड़ा ने सामाजिक झगड़े का रूप ले लिया और देर रात पूरे गांव में बवाल हुआ….घटना में एक परिवार पर आसमाजिक लोगों की भीड़ के द्वारा पूरे घर को आग के हवाले कर तोड़फोड़ की गई।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page