शहर

गरीबों के अन्न पर डाला जा रहा है डाका…

रायगढ़।जिले के विभिन्न शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में अतिरिक्त आबंटित चावल के वितरण में धांधलियों की शिकायत हाल ही में कलेक्टर से की गई है जिसमें से ग्राम ननसिया की जाँच उपरांत संचालक पर कार्रवाई की जा कर बर्खास्त किया जा चुका है।आपको बता दें कि जिन स्थानों से शिकायतों का स्तर बड़ा था वहीं कार्रवाई की गई है जबकि यह खेल पूरे जिले में खेला जा चुका है।रायगढ़ जिले के खाद्य विभाग का अमला सिर्फ़ गंभीर और वृहद शिकायतों पर ही हरकत में आता है अन्यथा महीना बँधे होने की वजह से गरीबों मुख से निवाला छीनते धांधलीबाजों के लिए संरक्षक की भूमिका में मुस्तैदी से जुटा रहता है।

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र हिंदुस्तान में अनपढ़ होना कितना बड़ा अभिशाप है इसकी बानगी दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में स्पष्ट दिखाई देती है।गरीब गुरबों के हित में सरकारों द्वारा चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का पूर्णतः लाभ पात्र हितग्राहियों को नही मिल पाता है और हमारे देश के भ्रष्ट सिस्टम के बलबूते धांधलीबाज अपनी तिजोरियाँ भरते जाते हैं।

ऐसे ही एक मामले में रायगढ़ के पूर्वांचल में स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में से एक कोलाईबहाल जामगांव की शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालनकर्ता समूह के ऊपर कुछ हितग्राहियों ने यह आरोप लगाया है कि उन्हें अप्रेल माह हेतु अतिरिक्त आबंटन का चावल अप्राप्त है जिसकी जाँच पड़ताल करने गये खाद्य निरीक्षक चूड़ामणि सिदार के समक्ष कुछ हितग्राहियों ने अपने बयान में कहा कि उन्हें अतिरिक्त आबंटित चावल की वह मात्रा प्रदाय नहीं कि गयी है जो उनके राशन कार्ड में इंद्राज है वहीं कुछ हितग्राहियों ने अतिरिक्त चावल पूरा पूरा मिलना बताया।इस जाँच के दौरान एक खास बात यह भी निकल कर सामने आई कि जिन्होंने अतिरिक्त चावल मिलना बताया वे लोग पढ़े लिखे और समझदार थे वहीं अनपढ़ ग्रामीणों में से ज्यादातर लोगों ने चावल मिलना नहीं बताया।

क्या कहते हैं जांच अधिकारी

-: खाद निरीक्षक :-

शिकायत मिलने के पश्चात जाँच के लिए पहुँचे अधिकारी खाद्य निरीक्षक चूड़ामणि सिदार ने रायगढ़ दर्पण एवं निष्पक्ष रायगढ़ की कलम के संवाददाता को बताया कि कुछ हितग्राहियों ने अतिरिक्त आबंटित चावल मिलने की बात को नकारा है एवं बयान में कहा है कि राशन कार्ड में इंद्राज चावल की मात्रा के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है जबकि कुछ हितग्राहियों ने चावल की पूरी मात्रा सही सही मिलना बताया है।जांच रिपोर्ट मेरे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रायगढ़ के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी जिसपर एसडीएम रायगढ़ के द्वारा दिये गए निर्णय अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी कागजों में हो रहा है माँ मानकेशरी महिला स्व सहायता समूह द्वारा ग्राम कोलाइबहाल की शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन जबकि वास्तव में गणेश अग्रवाल नामक व्यक्ति है उक्त दुकान का मुख्य कर्ताधर्ता…

-: गणेश अग्रवाल :-

शिकायतों की जाँच के दौरान पूरे प्रकरण में स्थानीय गणेश अग्रवाल नामक व्यक्ति की संलिप्तता शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन में स्पष्ट रूप से सामने आयी।ग्राम कोलाईबहाल की शासकीय उचित मूल्य की दुकान के समस्त हितग्राहियों को यही पता है कि गणेश अग्रवाल ही उस दुकान का विक्रेता/ संचालक है।

भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को पार करता ग्राम कोलाईबहाल की शासकीय उचित मूल्य की दुकान का यह मामला मात्र एक उदाहरण है जो हमारे सिस्टम की हकीकत बयान कर रहा है।सरकारों द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अनुचित लाभ उठाकर भ्रष्टाचारी अपनी तिजोरी भर रहे हैं वहीं इन सब पर नजर रखने वाली मॉनिटरिंग एजेंसियां सिर्फ कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति तक सीमित हैं।आज यदि लोकसेवक अपनी जिम्मेदारियों को भलीभाँति निर्वाह करें तो किसी भी गणेश अग्रवाल की हिम्मत नहीं होगी कि वह किसी गरीब के मुँह से निवाला छीन सके।

नीचे लिंक पर जाकर क्लिक करें और देखें पूरी रिपोर्ट..

https://youtu.be/9BaLVh-zxoY


ENGLISH – READ

Robbery is being put on the food of the poor…

Raigarh:- A complaint has been made to the collector recently about rigging in the distribution of additional allocated rice in various government fair price shops of the district, out of which action has been taken against the operator after investigation of the village nurse. Let us tell you. That action has been taken at places from where the level of complaints was high, whereas this game has been played in the entire district. The staff of the Food Department of Raigarh district comes into action only on serious and major complaints, otherwise the month is tied. He is diligently engaged in the role of guardian for the swindlers snatching the morsel from the mouth of the poor.

In India, the world’s largest democracy, how illiterate is a big curse, its hallmark is clearly visible in the remote rural areas. The eligible beneficiaries are not able to get the full benefit of the welfare schemes run by the governments in the interest of the poor and the poor of our country. The swindlers keep filling their safes on the back of a corrupt system.

In one such case, some beneficiaries have alleged over the operator group of government fair price shop of Kolaibahal Jamgaon, one of the rural areas located in Purvanchal of Raigarh, that they have not received rice for the additional allocation for the month of April, which should be investigated. Some of the beneficiaries said in their statement before the Food Inspector Chudamani Siddar that they have not been supplied the quantity of extra allotted rice which is mentioned in their ration card, while some beneficiaries told that they got the extra rice completely. The special thing also came out that those who told to get extra rice were educated and intelligent, whereas most of the illiterate villagers did not tell to get rice.

What do the Investigating Officers say?

Food Inspector Chudamani Sidar, who arrived for investigation after receiving the complaint, told the correspondent of Raigad Darpan and Fair Raigarh’s pen that some beneficiaries have denied the fact of getting the extra allotted rice and said in the statement that Indraj rice in the ration card They do not have any information about the quantity, while some beneficiaries have told that the entire quantity of rice is right. Inquiry report will be presented by me to the sub-divisional officer, Revenue Raigarh, on which further action will be taken as per the decision given by SDM Raigarh. .

In government papers, the government fair price shop of village Kolaibhal is being operated by Maa Mankeshri Mahila Self Help Group, whereas in reality a person named Ganesh Agarwal is the main owner of the said shop…

During the investigation of complaints, the involvement of a local person named Ganesh Aggarwal in the operation of the government fair price shop clearly came to the fore. is the seller / operator of

Crossing the height of corruption, this case of government fair price shop of village Kolibahal is just one example which is telling the reality of our system. By taking undue advantage of various welfare schemes run by the governments, the corrupt are filling their vault. Monitoring agencies keeping an eye on all these are limited to food supply in the name of action.

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page