
रायपुर। दीपावली पावन त्योहार के मौके पर जो लोग रायपुर शहर और आस-पास के गाँव से अपनी रोज़ी-रोटी के लिए सड़कों के किनारों पर छोटी-छोटी दुकानें लगाते हैं, उनके साथ इस त्योहार की खुशियाँ बाँटने के लिए प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसाइटी ने वेज-पुलाव के लंगर का इंतज़ाम किया और समाज में एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष एज़ाज़ कुरैशी ने बताया कि जो लोग अपनी जरूरत पूरी करने के लिए इस पावन त्योहार को मनाने के लिए कुछ पैसे कमाने की तलाश में सड़कों के किनारों पर अपनी दुकानें लगाते हैं और कई बार देखा गया है कि इनको खाना-खाने का भी वक़्त नहीं मिल पाता है, प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसाइटी ने ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए खाने का प्रबंध कर समाज में प्यार और भाई चारे का संदेश देकर खुशियाँ मनाई।
इस मौके पर संस्था के सभी सदस्य- अब्दुल क़ादिर (सक्को भाई), सलीम ख़ान, शेख़ दानिश, मौलाना अनीसुर्रहमान, मोहम्मद अनीस, तौफ़ीक़ अहमद, हसीब अख़्तर, मोहम्मद हसन, आबिद कुरैशी, शब्बीर अहमद, असीम अंसारी, फ़तेह ख़ान, सैय्यद तसव्वुर अली, रिज़वान अहमद, हाजी अज़ीम ख़ान, अली हाफ़िज़, अफ़रोज़ ख़्वाजा, ज़फर ख़ान, आरिफ़ सिद्दीकी, एवं अन्य सदस्यगण शामिल हुए।