छत्तीसगढ़सारंगढ़/ बिलाईगढ़

Cg News : विधवा पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हुई असहाय विधवा…

सारंगढ़।छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक में एक असहाय विधवा को अपने पति के निधन के बाद उनकी पेंशन राशि विधवा पेंशन पाने के लिए पिछले 2वर्षो से प्रशासकीय अधिकारियों के चक्कर लगाने को बाध्य होना पड़ रहा है,जिला प्रशासन से उसे सिर्फ समाधान का आश्वासन मिलता है,लेकिन विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा जबकि महिला स्थानीय जनप्रतिनिधियों लेकर जनपद पंचायत सीईओ और कलेक्टर तक को आवेदन दे-देकर थक चुकी हैं,बावजूद इसके उसकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा।

जानकारी के मुताबिक, ओड़िशा बार्डर से सटे ग्राम रंगाडीह निवासी देवकी भोय (33 साल) के पति गोवर्धन भोय की मृत्यु दो साल पहले आकस्मिक रूप से हो गई। महिला को विगत कई महीने से पेंशन की राशि नहीं मिली है। इससे महिला और उसके परिवार को जीवन यापन करने में परेशानी हो रही है। पेंशन राशि नहीं मिलने के कारण अपने बच्चों का स्कूल फीस तक नहीं भर पा रही है। पेंशन नहीं मिलने की शिकायत सरपंच सचिव से लेकर कलेक्टर तक को कर चुकी हैं। इसके बाद भी उसे पेंशन की राशि क्यों नहीं मिल रही, इसका जवाब पिछले दो सालों से नहीं मिला है।

इस संबंध में बरमकेला जनपद पंचायत सीईओ से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन काल का कोई रिस्पांस नहीं दिया,वहीं महिला का कहना है कि अगर जल्द ही उसके समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बरमकेला जनपद पंचायत कार्यालय में अनशन पर बैठेगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page