फाइल फोटो..
◆ 05 महिलाओं को मेडिकल कॉलेज किया गया है रेफर, 15 महिलाओं का सीएचसी घरघोड़ा में चल रहा प्राथमिक उपचार…
◆ एसडीएम घरघोडा अस्पताल में मौजूद…
◆ पिकअप चालक फरार, खोजबीन जारी…
रायगढ़।घरघोड़ा के ब्लॉक के अमलीडीह में महिलाओं को लेकर जा रही पिकअप पलट गई। पिकअप में लगभग 30 महिलाएं सवार थी।
जो घरघोड़ा के बहिरकेला गांव से तमनार के जांजगीर गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहीं थीं,इस बीच अमलीडीह में यह दुर्घटना हुई। घायलों का सीएचसी घरघोड़ा में उपचार जारी है,कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने अधिकारियों को घायलों के त्वरित उपचार व हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।एसडीएम घरघोडा श्री रमेश मोर अपनी टीम के साथ अस्पताल में मौजूद हैं,उन्होंने इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि करीब 20 महिलाओं को चोट आई है,जिसमें से 5 महिलाओं को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
हालांकि सबकी हालत खतरे से बाहर है,शेष 15 महिलाएं जिन्हें मामूली चोट आई हैं उनका प्राथमिक उपचार सीएचसी घरघोड़ा में जारी है,पिकअप चालक घटना के बाद फरार हो गया है,जिसकी पतासाजी की जा रही है।