छत्तीसगढ़रायपुर

Big News : पटवारी रिश्वत लेते कैमरे में कैद, कहा था- नया साल का पहला काम है… कुछ करवाओंगे नहीं

रायपुर।नए साल का पहला काम है… कुछ करवाओंगे नहीं… ये कहना था रायपुर जिले पिछले लगभग 15 साल से पदस्थ पटवारी शिव कुमार साहू का. उनके कुछ करवाओंगे नहीं का मतलब तो आप समझ गए होंगे, उनका मतलब था रिश्वत की रकम।

काम करने के बाद पटवारी शिव कुमार साहू ने व्यापारी को फोन किया और रिश्वत की मांग की. लेकिन अब पटवारी की करतूत पैसा लेते हुए कैमरे में कैद हो गई. रिश्वत के लिए पटवारी ने 5 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे फोन किया था।

ये पटवरी इतना बेखौफ है कि रिश्वत की रकम अपने हल्के के अलावा जहां का इसे चार्ज मिला है उसको भी बिना किसी झिझक मांगने से पीछे नहीं हटा, उक्त बातचीत की रिकार्डिंग व्यापारी ने लल्लूराम को उपलब्ध कराई है, लेकिन नाम न छापने की शर्त पर।

इसके अलावा पटवारी को रिश्वत के पैसे देते हुए का वीडियो लल्लूराम को उपलब्ध कराया गया है. जिसमें उक्त पटवारी पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है।

बता दें कि उक्त पटवारी शिव कुमार साहू अभी सोनडोंगरी में पदस्थ है और इसके बाद गोगांव का भी चार्ज है. इस संबंध में पटवारी शिव साहू का कहना है कि वे पिछले 25 दिन से पटवारी ऑफिस में नहीं बैठे है और उन्होंने किसी से पैसे नहीं लिए. लेकिन इस बातचीत के बाद उन्होंने पुनः फोन किया और निवेदन किया कि मीडिया से ये खबर न प्रकाशित करें और रिश्वत की ये रकम काफी छोटी है।

व्यापारी द्वारा उपलब्ध कराया गया वीडियो….

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page