छत्तीसगढ़

Cg News : इन शहरों में ACB की दबिश,पटवारी से R.I. बने ‘नेटवर्क’ पर एक साथ छापे, जिनमें बिलासपुर भी शामिल…

रायपुर/बिलासपुर/सरगुजा….राज्य शासन के राजस्व तंत्र में पिछले एक साल से चल रही अनियमितताओं और संदिग्ध पदोन्नति लेनदेन को लेकर आखिरकार ACB–EOW ने बड़ा कदम उठा दिया है। बुधवार सुबह प्रदेशभर में एक साथ छापेमारी की शुरुआत होते ही राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया। रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के दर्जनों ठिकानों पर ACB की टीमों ने समन्वित कार्रवाई करते हुए दस्तक दी, जिसे विभागीय इतिहास की सबसे व्यापक दबिशों में से एक माना जा रहा है।

बिलासपुर में भी एसीबी की दबिश…

बिलासपुर संभाग जो हमेशा से राजस्व संबंधी गतिविधियों का प्रमुख केंद्र माना जाता है, इस बार भी एसीबी की सूची से अछूता नहीं रहा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बिलासपुर में 3 से 4 स्थानों पर एसीबी की टीमों ने तड़के दबिश दी है। इनमें एक ऐसा परिवार भी शामिल है जिसके तीन से चार सदस्य पटवारी से R.I. बने हैं और पिछले डेढ़ साल से इनके नाम लेनदेन और विशेष “प्रमोशन सेटिंग” के मामलों में बार-बार उछलते रहे हैं।

एक ही परिवार के 3–4 सदस्य पटवारी से R.I. बने

सूत्र बताते हैं कि जांच के दायरे में आए परिवार के एक पटवारी से जुड़े सदस्यों के साथ-साथ ससुराल पक्ष के दो सदस्य भी पटवारी से रिश्ता रखते हुए R.I. बने हैं। इन दोनों महिलाओं का नाम भी इस सूची में शामिल बताया जा रहा है। पिछले डेढ़ साल से शहर में इनके पदोन्नति और आर्थिक “समझौते” को लेकर चर्चाएँ लगातार तैर रही थीं। इसी कड़ी में शहर का एक बेहद प्रतिष्ठित हल्के का पटवारी भी चर्चा में है, जो अपने विवादों के चलते पहले से ही सुर्खियों में रहा है।

भारी भरकम राशि देकर पदोन्नति लेने का आरोप…

ACB की पड़ताल में अब तक जो सबसे गंभीर संकेत मिले हैं, वे इन पदोन्नतियों के पीछे हुए कथित भारी भरकम लेनदेन की ओर इशारा करते हैं। प्रारंभिक निष्कर्ष बताते हैं कि पटवारी से R.I. बनने की कुछ प्रक्रियाएँ पिछले शासनकाल में शुरू हुई थीं और उसी अवधि में कथित आर्थिक गतिविधियाँ जोर पकड़ती थीं। इन्हीं मामलों को आधार बनाकर एसीबी ने पूरे नेटवर्क को चिन्हित किया और एक विस्तृत कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की।

राज्यभर में दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर धावा…

मिल रही सूचनाओं के अनुसार प्रदेश में करीब दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर आज की कार्रवाई हुई है। हालाँकि आधिकारिक संख्या अभी स्पष्ट नहीं है, परंतु यह माना जा रहा है कि कुल दबिशों की संख्या 25 से ऊपर जा सकती है। बिलासपुर की 3–4 जगहों सहित रायपुर और सरगुजा के भी कई ठिकाने अभी भी जांच और तलाशी की प्रक्रिया में हैं। कुछ स्थानों पर दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक डाटा और लेनदेन संबंधी रिकॉर्ड ज़ब्त किए जाने की खबर है।

राजस्व विभाग में सनसनी, कर्मचारियों में मची खलबली

राज्य में इतनी व्यापक छापामार कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग के हलकों में हलचल तेज हो गई है। कई कर्मचारी और अधिकारी इस कार्रवाई को “राजस्व रैकेट की सफाई अभियान” के रूप में देख रहे हैं। एसीबी द्वारा ज़ब्त दस्तावेज़ों की प्राथमिक जांच के बाद और भी नाम सामने आ सकते हैं तथा अगली फेज की दबिशें बढ़ाई जा सकती हैं।

सरकारी तंत्र में गहरी पैठ वाली गड़बड़ियों का खुलासा…

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page