
रायपुर। राजधानी में नगर निगम ने संपत्तिकर (टैक्स) नहीं पटाने वाले बड़े बकायादारों पर बड़ी कार्रवाई की है निगम आयुक्त के निर्देश पर जोन 8 में आज टीम ने कई वर्षों से बकाया राशि जमा नहीं करने वाले 18 बड़े बकायादारों के व्यावसायिक परिसरों को ताला लगाकर सीलबंद की कार्रवाई की है नगर निगम आयुक्त ने कहा है कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

इन बकायादारों के व्यावसायिक परिसर हुए सील….






