
रायपुर।नए साल को लेकर पुलिस ने अपनी तरफ से तैयारी तेज कर दी है नए साल के अवसर पर किसी तरह से गड़बड़ी न हो, इसके लिए एसएसपी ने होटल, रेस्टोरेंट संचालकों की – बैठक ली है दूसरी ओर नए साल को लेकर पुलिस ने 30 दिसंबर से वाहनों के साथ होटल, रेस्टोरेंट की जांच शुरू करने की बात कही है।
एएसपी सिटी लखन पटले के मुताबिक अब तक 15 से ज्यादा होटल तथा रेस्टोरेंट संचालकों ने शराब पिलाने आबकारी विभाग में लाइसेंस के लिए आवेदन पेश किया है।
गाइडलाइन के मुताबिक शराब पिलाने लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को अनुमति दी जा रही है, मगर म्यूजिक सिस्टम रात 10 बजे बंद करने के लिए निर्देश दिए गए हैं वहीं, म्यूजिक सिस्टम बंद न करने की दशा में साउंड इतना धीमा करना होगा, ताकि उसकी आवाज बाहर तक सुनाई न दे। म्यूजिक सिस्टम के साउंड से आसपास रहने वालों को किसी तरह से कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए ,न्यू ईयर पार्टी के दौरान रात 12.30 बजे से एक बजे तक शराब पिलाने की अनुमति देने का प्रावधान रखा गया है।