छत्तीसगढ़बिलासपुर

Cg News : सऊदी अरब के 57 डिग्री की भीषण गर्मी में 40 दिन की यात्रा कर सकुशल वापसी, रामा वर्ल्ड निवासी 4 वर्ष की सनाया ने अपने नाना ,नानी व मां के साथ की हज यात्रा…

बिलासपुर।शहर रामा वर्ल्ड की निवासी 4वर्षीय बच्ची सनाया फातिमा 40दिन की कठिन परिस्थितियों में हज यात्रा पूरा कर सकुशल वापस लौटी है,नागपुर एयरपोर्ट में एवम उनके निवास रामा वर्ल्ड में जोरदार स्वागत किया गया मुस्लिम धर्म में हज यात्रा सबसे पवित्र स्थान सऊदी अरब के मक्का में काबा शरीफ एवम मदीना ए मुनवर्रा का हज अरकान लगभग 40 दिनों में पूरा होता है,मुस्लिम धर्म मान्यता में इस पवित्र स्थान में हज के अरकानों को पूरा करने का मौका नसीब वालो को मिलता है ,सऊदी अरब में इस साल हज पूरा करना बहुत कठोर परिस्थिति में रहा 57डिग्री सेल्सियस तापमान में दिन बिताना बहुत कठिन परीक्षा रही ,इस विषम परिस्थितियों में हज के दौरान अलग अलग देशों से आए हज यात्रियों की हजारों की संख्या में गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन से इंतकाल(मौत )  हो गया ,ऐसे परिस्थिति में बिलासपुर शहर रामा वर्ल्ड की निवासी 4 वर्षीय बालिका सनाया फातिमा अपनी मां मिनाज खान ,नाना सफी खान ,नानी सानिया खान के साथ हज यात्रा पर गई थी,31मई को यात्रा 8जुलाई को नागपुर एयरपोर्ट में पूरे 40दिन में कुशल पूर्वक वतन वापसी हुआ।

आपको बता दें की इस वर्ष हज यात्रा बहुत कठिन था जहा हज्जनों को 5दिनों तक 57डिग्री की भीषण गर्मी में खुले टेंट में बिताना पड़ा ऐसी विषम परिस्थितियों में 4साल की बच्ची सनाया ने अपने हज के पूरे अरकान(दायित्वों) को मुकम्मल किया ,सबसे कम उम्र में बिलासपुर छतीसगढ़ शहर की 4 वर्षीय बालिका सनाया ने हज के अरकान पूरे किए,बिलासपुर शहर मे मुस्लिम वर्ग में खुशियों का माहौल है,ऐसी कठिन परिस्थिति में हज की अरकान पूरे कर सकुशल वापसी पर खान परिवार अल्लाह रसूल को शुक्रिया किया ।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page