छत्तीसगढ़रायपुर

Cg News : राजधानी के साइंस कॉलेज में खराब रिजल्ट के बाद छात्रों का हंगामा बरपा, प्रिंसिपल दफ्तर में नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन..

रायपुर।राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में शनिवार को खराब रिजल्ट से नाराज छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. प्रिंसिपल के दफ्तर के अंदर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया. दरअसल, हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में करीब 170 छात्र फेल और एटीकेटी आई है. दूसरे और पांचवे सेमेस्टर को मिलाकर कुल लगभग 355 छात्रों का रिजल्ट एटीकेटी और फेल आया है. छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रही।

जानकारी के मुताबिक, सेमेस्टर के खराब रिजल्ट को लेकर शनिवार सुबह 10 बजे से छात्रों ने प्रिंसिपल दफ्तर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जांच करवाई जाए और पोर्टल की तकनीकी खामियों को जल्द दूर किया जाए. उनका कहना है कि रिजल्ट में मनमाने अंक दिए गए हैं, पेपर की कॉपी सही तरीके से चेक नहीं होती और इससे पढ़ाई भी कई बार बाधित हो जाती है. छात्रों ने सीधे तौर पर परिणाम में धांधली का आरोप लगाया है।

छात्रों के प्रदर्शन के बाद साइंस कॉलेज के प्रिंसपल अमिताभ बैनर्जी ने बताया कि छात्रों की कुछ मांग आई है, जिसका निराकरण किया जाएगा. तीन दिन के अंदर इसे ठीक कर लिया जाएगा. इसके बाद छात्रों को जानकारी दे दी जाएगी. ऑनलाइन जारी रिजल्ट में कुछ टेक्निकल फॉल्ट हो सकता है, उसे चेक करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page