छत्तीसगढ़बेमेतरा

Cg News : रिश्वतखोर SDM की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने मनाई खुशीयां, बांटी मिठाई, फोड़े गए पटाखे…

बेमेतरा ।छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोरों पर लगातार कार्यवाई जारी हैं एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) रायपुर की टीम ने बेमेतरा जिले के साजा एसडीएम व डिप्टी कलेक्टर को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है रिश्वतखोर एसडीएम के साथ एक होम गार्ड का सिपाही भी गिरफ्तार हुआ है, जो पीड़ित और एसडीएम के बीच का मीडियेटर था।

बीती देर रात तक एसीबी की टीम ने साजा ब्लाक मुख्यालय में दस्तावेजी कार्रवाई को पूरी कर ली शुक्रवार को दोनों आरोपियों को बेमेतरा जिला कोर्ट में पेश किया जा रहा हैं,वहीं आरोपी एसडीएम टेकराम माहेश्वरी को जब एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया तो यहां स्थानीय लोगों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। इतना ही नहीं लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी भी जताई। बताया जा रहा है कि काफी लोग उनसे पीड़ित थे।

लोगों का कहना है कि एसडीएम द्वारा काम के एवज में रुपये लेने की आम बात हो गई थी ये काफी विवादों में भी रहे है बीते माह अक्टूबर में साजा शासकीय कॉलेज के स्टूडेंट व्यवस्थाओं की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे।

इस दौरान एसडीएम टेकराम माहेश्वरी उनको समझाने के लिए पहुंचे थे, कॉलेज स्टूडेंटस से बातचीत के दौरान वे आगबबूला हो गए और धरने पर बैठी छात्राओं के सामने ही अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे थे,तब उनका वीडियो भी वायरल हुआ था
इसके अलावा इसी माह काम में लापरवाही के चलते कलेक्टर ने इन्हें शो कॉज नोटिस भी थमाया था, बताया जा रहा है कि आरोपी एसडीएम टेकराम माहेश्वरी राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है ये प्रमोट होकर डिप्टी कलेक्टर बने है,तीन माह पहले की बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इन्हें साजा एसडीएम की जिम्मेदारी दी थी ।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page