छत्तीसगढ़

Cg News : दिल्ली ब्लास्ट के बाद छ.ग.प्रदेश में भी हाई अलर्ट, बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर मिले दो संदिग्ध बैग …

छत्तीसगढ़।दिल्ली लाल किले में हुए विस्फोट के बाद अब देशभर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है इस धमाके में 12 लोगों की मौत और कई घायल हुए थे घटना के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर समेत कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में सोमवार को सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान RPF और पुलिस टीम को दो संदिग्ध बैग मिले, जिससे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और बम डिस्पोजल स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया।

रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक बढ़ी निगरानी…

सुरक्षा एजेंसियों ने हाईकोर्ट, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, अस्पताल और धार्मिक स्थलों पर जांच अभियान तेज कर दिया है। पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और हर संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की जांच की जा रही है।

राजधानी रायपुर एयरपोर्ट में डॉग स्क्वाड और सुरक्षा कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है यात्रियों की बॉडी और लगेज चेकिंग भी और सख्त कर दी गई है।

सोशल मीडिया और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी…

पुलिस ने आदेश जारी किए हैं कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में गहन जांच जारी रखी जाए सोशल मीडिया पोस्ट्स की निगरानी भी की जा रही है ताकि किसी तरह की अफवाह या भड़काऊ संदेश पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिलों में विशेष जांच टीमें लगातार निगरानी रख रही हैं सभी एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी खुद कमांड सेंटर से CCTV के जरिए हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page