
रायपुर।छत्तीसगढ़ में पिछले चार साल से मुख्य सचिव पद पर अपनी सेवाएं दे रहे अमिताभ जैन को भारत सरकार द्वारा सेवा विस्तार प्रदान कर दिया गया है, और अब वे अपने पद पर बने रहेंगे।
भारत सरकार का उन्हें सेवा विस्तार देने का यह फैसला आज ही आया है।
यह खबर ऐसे समय में आई है जब पहले ही उन्हें राज्यपाल रामेन डेका द्वारा शाल-श्रीफल ओढ़ाकर विदाई दी जा चुकी थी।
यहां तक कि राज्य सरकार ने भी अमिताभ जैन को विदाई देने के लिए आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी।
लेकिन भारत सरकार ने सबको चौंकाते हुए अमिताभ जैन को एक्सटेंशन देने का फैसला ले लिया।
जानकारी के अनुसार, भारत सरकार ने अमिताभ जैन को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया है।
। यह एक ऐतिहासिक निर्णय है क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद अमिताभ जैन ऐसे पहले मुख्य सचिव होंगे जिन्हें सेवा विस्तार मिला है।
।